By 121 News
Chandigarh March 11, 2021:- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिर बैकुंठ धाम सेक्टर 47 में, जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण सेवा सोसायटी द्वारा सोसायटी की अध्यक्ष रीमा प्रभु के नेतृत्व में सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में गिलोय वितरित किया गया।
इस पावन अवसर पर संस्था के संस्थापक पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही भी मौजूद रहे और उन्होंने सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप औषधि गिलोय को अपने जीवन से जोड़ने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इसके प्रयोग के बारे में बताया, जो कोरोना काल में काफी लाभदायक है ।
संग ही मंदिर कमेटी के तरफ से सभी भक्तों के लिए पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भंडारा का आयोजन भी किया गया। महंत श्री लाल कामत, अजय कुमार, विमला देवी, धर्मेंद्र कुमार,संगीता देवी और रजनीश राणा का इस कार्य में विशेष सहयोग रहा।

This comment has been removed by the author.
ReplyDelete