Thursday, 4 March 2021

मैकआलू टिक्‍की बर्गर में मिलेगा स्‍ट्रीट फूड का फ्लेवर; मैकडॉनाल्‍ड्स ने लॉन्‍च किया चाट ट्विस्‍ट मैकआलू टिक्‍की बर्गर

By 121 News
Chandigarh March 04, 2021:-स्‍ट्रीट फूड को लेकर भारत के लोगों के प्‍यार से प्रेरित होकर, मैकडोनाल्‍ड्स ने चाट ट्विस्‍ट मैकआलू टिक्‍की बर्गर® लॉन्‍च किया है। इस लॉन्‍च के साथ मैकडॉनाल्‍ड्स ने अपने मैकआलू टिक्‍की बर्गर में "चाट का ट्विस्‍ट" जोड़ा है। 42 रुपये* में उपलब्‍ध यह चाट ट्विस्‍ट मैकआलू टिक्‍की बर्गर® एक अन्‍य बेहतरीन स्‍वाद वाला बर्गर है, जिसे भारतीयों की पसंद के मुताबिक कस्‍टमाइकिया गया है। इसका दाम भी कम है और इसमें मैकडॉनाल्‍ड्स के सुरक्षा और स्‍वच्‍छता के वादे को भी पूरा किया गया है। चाट ट्विस्‍ट मैकआलू टिक्‍की बर्गर® डाइन-इन, टेक अवे और ड्राइव-थ्रू ग्राहकों के लिये मैकडॉनाल्‍ड्स  के रेस्‍टोरेंट्स**  पर उपलब्‍ध होगा और सीमित अवधि के लिये उत्‍तर और पूर्वी क्षेत्र में मैकडिलीवरी के माध्‍यम से भी उपलब्‍ध होगा।

मैकडॉनाल्‍ड्स के मेन्‍यू में यह नई पेशकश मटर और आलू से बनी सुनहरी और कुरकुरी शाकाहारी पैटी सुगंधित मसालों के साथ मुंह में पानी लाने वाला कॉम्बिनेशन है। इसमें कटा हुआ प्याज़ भी है और इसकी सजावट तीखी, मीठी और मसालेदार हरी चटनी से की गयी है , जिसे पुदीना, धनिया, इमली, जालापेनो चिली  और जीरा पाउडर से बनाया जाता है।

रॉबर्ट हंघनफू, हेड, सीपीआरएल (कनॉट प्लाजा रेस्‍टोरेंट्स प्रा. लि., जो उत्‍तर और पूर्वी भारत में मैकडॉनाल्‍ड्स रेस्‍टोरेंट्स चलाता है) ने कहा कि हम उत्‍तर और पूर्वी भारत में अपने ग्राहकों के लिये नया चाट ट्विस्‍ट मैकआलू टिक्‍की बर्गर® लाकर रोमांचित हैं। मैकडॉनाल्‍ड्स के पास असली स्‍थानीय फ्लेवर्स लाने की गर्व करने वाली विरासत है और चाट ट्विस्‍ट मैकआलू टिक्‍की बर्गर® हमारे शाकाहारी मेन्‍यू में एक अन्‍य विकल्‍प है, जो भारतीयों की पसंद के स्‍वाद अनुसार है। यह सस्‍ते दाम में और उच्‍च गुणवत्‍ता के साथ आता है, जिसकी पेशकश केवल मैकडॉनाल्‍ड्स ही कर सकता है।

मैकडॉनाल्‍ड्स इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्‍ट ने देश में अपने परिचालन के 25वें वर्ष में टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करने, रेस्‍टोरेंट का आधुनिकीकरण करने और मेन्‍यू में नवाचार करने की योजना बनाई है, ताकि साल 2021 और उसके आगे भी ग्राहकों के अनुभव और जुड़ाव को बेहतर बनाया जा सके।

No comments:

Post a Comment