By 121 News
Chandigarh March 10, 2021:- विश्व महिला दिवस के अवसर पर एचएलपी गैलेरिया के क्वींस स्ट्रीट ने क्षेत्र की 40 महिला उद्यमियों को 'बिजनैस क्वींस अवाडर्स' से सम्मानित किया है। मोहाली स्थित सेक्टर 62 के साईट आफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गेस्ट आफ आनर्स जानी मानी सिने एक्टर मुग्धा गोडसे, मोहाली जिले की एडीशनल डिप्टी कमीश्नर अक्षिता जैन (आईएएस) और पंजाब पुलिस की एसपी हरवीन सराउ की मौजूदगी में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलायें बिजनेस के विभिन्न कार्यक्षेत्रों से संबंध रखती हैं। यह अवाडर्स प्रदान करने का उद्देश्य महिलाओं को उनके बिजनैस में दृढ़ विश्वास और शक्ति को पहचान दिलवाना था।
इस अवसर पर एचएलपी ग्रुप से निदेशक प्रदीप बंसल ने कहा कि हमें महिलाओं को सम्मानित कर अपने आप को गौरवांकित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंनें घोषणा करते हुये कि कंपनी की एक सीमित आफर के अंतर्गत किसी भी महिला खरीदार को क्वींस स्ट्रीट की कामर्शियल प्रापर्टी में जीरो रजिस्ट्री चार्ज लगेगा। कंपनी के सह निदेशक अंकुर चावला ने कहा कि इन अवाडर्स की पहल से अन्य महिलायें भी अपने सपनों को साकार करने के लिये प्रेरित होंगीं।
इस अवसर पर मौजूद मोहाली की एडीसी अक्षिता जैन ने अवाडर््स की सार्थकता व्यक्त करते हुये कहा कि 114वां महिला दिवस होने के बावजूद भी इस दिवस ने अपना वजूद नहीं खोया है। विशेष रुप से आमंत्रित सिने एक्टर मुग्धा गोडसे ने कहा कि वे एचएलपी गलैरिया के आभारी है कि वे महिला दिवस पर 40 महिला उद्यमियों के बीच इस खूबसूरत पल का हिस्सा बनी।

No comments:
Post a Comment