Monday, 1 March 2021

कारवाले ने इंडियन ऑटोमोटिव कंज्यूमर कैनवास 2021 के नतीजों को सार्वजनिक किया

By 121 News

Chandigarh March 01, 2021:- भारत के सबसे बड़े ऑटो मीडिया व्हीकलए कारवाले ने देश के व्यापकतम और गहनतम सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए हैं। इनमें एक हैए दि इंडियन ऑटोमोटिव कंज्यूमर कैनवास ;आईएसीसीद्ध जिसे सिएट टायर्सए इंडसइंड बैंक और फ्रॉस्ट एंड सुलीवन ने सहयोग दिया। इस सर्वेक्षण के लिए सर्वेक्षण अवधि में कुल 202,334 प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुईं।

इस सर्वेक्षण का उद्देश्य भारत में कोविड.19 के मद्देनजर गाड़ी खरीदने के व्यवहार और बदलते अनुभव को समझना था। इस सर्वेक्षण को एक आभासी परिचर्चा के जरिए संपादित किया गया। इसका नेतृत्व उद्योग के दिग्गजों ने किया। सर्वेक्षण से पता चला कि इलेक्ट्रीक वाहनों  के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है और स्वामित्व के नए मॉडल का पता लगाने की भी इच्छा बढ़ी है। यही नहीं ऑनलाइन खरीद में भी दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है।

ईवी में दिलचस्पी काफी बढ़ी है और सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 35% लोगों ने अपने अगले वाहन के रूप में ईवी खरीदने की इच्छा जताई। बढ़ती मांग उत्पादों के बेहतर विकल्प 55% आकर्षक टेक्नालॉजी 39% और पहुंच योग्य होने 31% से संचालित होती है। हालांकिए अधोसंरचना की कमी इसके व्यापक आकर्षण के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा लगती है। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 50% लोगों ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन की कमी और उत्पाद के विकल्पों की संख्या का कम होनाए ईवी नहीं खरीदने के मुख्य कारणों में है।

सर्वेक्षण से पता चला कि भारतीय वाहन खरीदार की मनःस्थिति बदल रही है और यह उनकी समझ में आने वाले बदलाव के साथ.साथ हो रहा है। वे वाहन खरीदने से लेकर उसके उपयोग का अधिकार मात्र लेने के बारे में सोच रहे हैं। अनुमान है कि सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 18% लोगों ने ;प्रीओन्डद्ध यानी पूर्व स्वामित्व वाली या पुरानी कार खरीदने में भी दिलचस्पी जताई। ऐसे लोग पट्टे पर खरीदने या ग्राहकी देकर गाड़ी लेने के विकल्प पर भी ध्यान दे रहे हैं। हालांकिए अभी भी 83% लोग नई गाड़ी ही खरीदना चाहते हैंय तो भी खरीदने से अलग विकल्पों में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इससे पता चलता है कि लोग किसी नए मॉडल को खरीदकर उसका स्वामी बनने की बजाय उपयोग और उपयोगिता के प्रति झुकाव बढ़ रहा है।

पूर्व स्वामित्व वाले कार वर्ग में उच्च पारदर्शिता लाने की आवश्यकता बताते हुए कारवाले और बाइकवाले के सीईओ बनवारी लाल शर्मा ने कहा किए श्विश्वास में गिरावट देश में उपयोग की गई कारों के बाजार के विकास की दिशा में सबसे बड़ा खतरा है। सरकार से लेकर डीलर और कारवाले जैसी कंपनी तक हर व्यक्ति को इस मुद्दे पर काम करना होगा। हम ज्यादा सूचनाएं मुहैया कराने का काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment