By 121 News
Chandigarh Feb. 09, 2021:- यामाहा ने ज्यादा विविधता से भरी स्र्नं सीरीज पेश की है। 149 सीसी, फ्यूल इंजेक्टड, बीएस-6 इंजन के साथ नई FZ सीरीज को ज्यादा हल्का और साथ ही बॉडी स्टाइल को ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। FZS FI के लिए एक नया रंग मैट रेड पेश किया गया है। नई FZ सीरीज में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच दिया गया है और इसी के साथ FZS FI मॉडल में ब्लूटूथ से चलने वाला यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स भी उपलब्ध कराया गया है। नई FZ FI की कीमत 1,03,700 रुपये एक्स.शोरूम दिल्ली और FZS FI की कीमत 1,07,200 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली से शुरू होगी।
नई FZ सीरीज में FZ FI मॉडल्स 2 आकर्षक रंगों रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध होंगे। वहीं FZS FI मॉडल्स कुल पांच रंगों मैट रेड (नया), डार्क मैट ब्लूए मैट ब्लैक, डार्क नाइट और विंटेज एडिशन में उपलब्ध होंगे। इसके वजन को 137 से घटाकर 135 किलोग्राम किया गया है। इससे राइडर के लिए मोटरसाइकिल को संभालना और आसान होगा।
इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, FZ यामाहा का आइकॉनिक ब्रांड है और भारत में हम हर साल नई खूबियों एवं खासियतों के साथ इससे जुड़े उत्साह को नया रूप देना चाहते हैं। नए FZS FI मॉडल्स 3डी एंब्लेम के साथ-साथ कई अन्य फीचर से भी लैस होंगे।
No comments:
Post a Comment