Saturday 20 February 2021

खालसा कॉलेज मोहाली में अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस आयोजित

By 121 News

Chandigarh Feb. 20, 2021:- खालसा कॉलेज (अमृतसर)ऑफ  टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में किया गया।  यह आयोजन कॉलेज के एनएसएस विभाग और पंजाबी विभाग के सहयोग के साथ आयोजित करवाया गया था, जिसमें विद्यार्थियों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कविता उच्चारण तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर कॉलेज विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया।

इस दौरान कॉलेज पंजाबी विभाग के हेड़ और एनएसएस विभाग के हेड प्रो. नवीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मातृ दिवस संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी और इसके इतिहास महत्ता के बारें में प्रकाश डाला। इस दौरान कॉलेज प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया और मातृ दिवस पर विद्यार्थियों को अहम जानकारी देेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कॉलेज प्रिंसीपल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कभी भी हमें अपनी मातृ भाषा के प्रति हीन भाव नहीं रखना चाहिए, बल्कि अपनी मातृ भाषा पर गर्व करना चाहिए।

प्रिंसीपल ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा और उनकी प्रस्तुति की सराहना की। जबकि इससे पहले कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने स्टेज पर आकर अपने-अपने अंदाज में कविताओं का उच्चारण किया इसके अलावा उपरोक्त प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

No comments:

Post a Comment