By 121 News
Chandigarh Feb. 05, 2021:- फेडरेशन आफ यूटी इम्पलाईज वर्करज चण्डीगढ़ के आह्वान पर यूटी व एमसी व अन्य विभागों के करीब दो दर्जन कर्मचारी संगठनों के हजारों कर्मचारी डोर टू डोर गारबेज कलैक्टर कर्मचारियों के समर्थन में 10 फरवरी 2021 को विशाल रैली व प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आज फेडरेशन के संबधित अलग अलग विभागों के कर्मचारियों के प्रतिनिधि पिछले 37 दिन से धरने पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में नगर निगम के सामने धरना स्थल पर पहुंचे।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रधान रघवीर चन्द, महासचिव गोपाल दत्त जोशी , यूटी पावरमैन यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, एम सी पब्लिक हैल्थ के महासचिव राजिन्द्र कटोच, एमसी हाल्टीकल्चर के प्रधान हरकेश चन्द, एमसी रोड के अध्यक्ष राजिन्द्र कुमार, यूटी रोड़ के महासचिव विषराम, भारतीय बाल-कल्याण के महासचिव बिहारी लाल, टयूबवैल कारपोरेशन के नेता ओम प्रकाश तथा सीटू पंजाब के उप प्रधान चन्द्रशेखर तथा चण्डीगढ़ के प्रधान कुलदीप सिंह ने धरने स्थल पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगर निगम में पिछले कई सालों से डोर टू डोर गारबेज इक्कठा कर रहे कर्मचारियों को बेघर कर करोड़ो रूपये लुटाने की निंदा की तथा नगर निगम के अधिकारियों तथा निगम में काबिज पार्षदों को आड़े हाथ लेते हुए कर्मचारियों तथा उनके परिवार के हितो पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम पिछले कई सालों से घर घर से कूड़ा कर्कट इक्कठा करके अपनी आजीविका चला रहे परिवारों को उजाड़ रहा है तथा ठेकेदारों के अधीन करने की बात कर उन्हें सब्जबाग दिखा रहा है। वक्ताओं ने नगर निगम व प्रशासन को चेतावनी दी की चण्डीगढ़ के लोगो के हितों को तथा डोर टू डोर गारबेज इक्कठा करने वाले परिवारों की रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए धरने पर बैठे हुए कर्मचारियों से तुरंत सकारात्मक बातचीत कर उनकी मांगों का हल करें तथा उनके संवैधानिक हकों को बहाल करें अन्यथा फैड़रेषन तथा सीटू से संबधित सभी ट्रेड यूनियने इस संघर्ष में सीधे तौर पर शामिल हो कर प्रशासन के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा देगे। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने यूटी एम सी तथा अन्य संस्थाओं के कर्मचारियों से 10 फरवरी 2021 को नगर निगम के सामने दिये जा रहे धरने में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।
No comments:
Post a Comment