Sunday 21 February 2021

मोतिया ग्रुप हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखएयरोसिटी में विकसित करेगा प्रीमियम होटल और कमर्शियल स्पेस

By 121 News

Chandigarh Feb.21, 2020: रियल एस्टेट डेवलपर मोतिया ग्रुप ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रख एयरोसिटी में एयरपोर्ट रोड पर एक प्रीमियम होटल और कमर्शियल स्पेस विकसित करेगा। ग्रुप ने इस प्रयोजन के लिए हाल ही में हुई नीलामी में जीएमडीए से 2.25 एकड़ की होटल साइट का अधिग्रहण किया है।

मोतिया ग्रुप के निदेशक मुकुल बंसल ने  कहा कि हमने हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल और रेजिडेंशियल स्पेस प्रदान करने की कोशिश की है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में हमारे ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं और विशाल संभावनाओं को समझते हुए, इस परियोजना के तहत हमारी योजना 25 प्रतिशत कमर्शियल और 75 प्रतिशत होटल प्रॉपर्टी विकसित करने की है। प्रीमियम प्रोपर्टी को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, ताकि प्राइम लोकेशन पर हमारे ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा सके।

No comments:

Post a Comment