Monday 22 February 2021

मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ के चुनाव में राकेश वर्मा बने अध्यक्ष

By 121 News

Chandigarh Feb 22, 2021:- मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ के चुनाव डॉ. ओपी वर्मा की अध्यक्षता में बनी चुनाव समिति की देखरेख में से. 24 स्थित मैढ़ राजपूत भवन में हुए जिसमें राकेश वर्मा एडवोकेट ने जीत हासिल की। उन्होंने 175 वोट हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वंदी मोहिंदर सिंह को 119 वोट मिले। राकेश वर्मा के ही पैनल के सुभाष सोनी वित सचिव के पद पर 176 वोट लेकर विजयी रहे जबकि उनके सामने चुनाव लड़े योगेश वर्मा के पक्ष में 115 वोट पड़े। महासचिव पद के लिए हरशरण सिंह का पहले ही निर्विरोध चयन हो चुका है।

डॉ. ओपी वर्मा ने बताया कि सभा के कुल 489 सदस्य हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सभा के चुनाव हर दो साल बाद होते हैं। हालाँकि ये चुनाव पिछले वर्ष होने तय थे परन्तु महामारी के कारण स्थगित करने पड़े थे। चुनाव समिति में हरबंस लाल, संदीप वर्मा, रविन्दर वर्मा, सुरेश वर्मा शिवम वर्मा शामिल थे।

No comments:

Post a Comment