By 121 News
Chandigarh Feb. 03, 2021:- इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पारेशन लिमिटेड को हाल ही नई दिल्ली, सचिवालय में इनक्लूसिव फाइनेंस इंडिया अवॉर्ड्स के लिए "हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लेंडिंग फॉर अर्फोडेबल हाउसिंग अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पारेशन ने कम आय वाले परिवारों को किफायती ऋण प्रदान करने की दिशा में सफलतापूर्वक काम किया है। ये वर्ग अक्सर किफायती दरों पर आवास ऋण प्राप्त करने की सुविधा से वंचित ही रह जाता है।
"हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लेंडिंग फॉर अर्फोडेबल हाउसिंग अवॉर्ड", अवॉर्ड का चयन, संगठन की पहुंच, एसेट गुणवत्ता, विकास और सुरक्षित और बेहतर घरों तक पहुंच प्राप्त करने में उनकी मदद करके देश के सुविधाओं से वंचित वर्गों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित था।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल मेहता को केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, माननीय वित्त और कॉर्पोरेट मामले, भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।
अनिल मेहता ने कहा कि हम जो करते हैं वह उच्चतम प्रभाव वाली आर्थिक गतिविधियों में से एक है, जहां हमने लगभग 70,000 परिवारों की मदद की है। हम 14 राज्यों में लगभग 1,300 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं और निकट भविष्य में पूरे देश में हमारी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहे हैं।
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पारेशन पहली पीढ़ी के शहरी परिवारों को 2010 से आवास ऋण तक पहुंच बनाने में मदद करने में सबसे आगे रहा है। कंपनी ने बीते कई सालों से काम किया है ताकि परेशानी रहित ऋण प्रबंधन प्रक्रिया को स्थापित किया जा सके जो सहज, सरल और मध्य और निम्य आय वर्ग में कार्यरत है। कंपनी आने वाले वर्ष तक अपनी क्षमताओं को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इंडिया शेल्टर औसतन कमाई करने वाले भारतीय नागरिक का सबसे बड़ा सपना पूरा कर रहा है जो एक घर का मालिक बनने के तौर पर देखा जाता है। इंडिया शेल्टर एक घर खरीदने या निर्माण या अपने वर्तमान घर को नया रंग-रूप प्रदान करने के लिए अपने सपने को वास्तविकता में बनाने के लिए सेवाएं प्रदान करने हेतु हर समय उपलब्ध है।
अनिल मेहता ने बताया कि कंपनी की सफलता में सबसे प्रमुख योगदान ग्राहकों का कंपनी में भरोसा है। हम ग्राहकों को दस्तावेजों का काम आसानी से पूरा करने का मौका देते हैं और ऋण की मंजूरी से लेकर वितरण तक का काम काफी तेजी से किया जाता है। ग्राहकों को कोई भी परेशानी दिए बिना पूरी प्रक्रिया आसानी से पूरी की जाती है। कम आय वाले आवेदकों को बिना आय दस्तावेज के भी ऋण प्रदान किया जाता है। ग्राहकों की सुविधा के अनुसार उसके घर या ऑफिस में ही सभी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। ऋण की स्थिति के बारे में एसएमएस और वॉयस कॉल अपडेट की सुविधा भी है। ग्राहकों के लिए सभी दिन उपलब्ध कस्टमर सपोर्ट भी है। इन सब सुविधाओं के चलते ग्राहक तेजी से आईएसएफसी से जुड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment