Wednesday 17 February 2021

निसान इंडिया ने शुरू किया वैलेंटाइन प्रोग्राम

चंडीगढ़(हरजिन्दर चौहान):- दिसंबर के महीने में अपनी बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल और करिश्माई नई निसान मैग्नाइट एसयूवी को लॉन्च करने के बाद निसान इंडिया ने वैलेंटाइन का जश्न जारी रखते हुए निसान मैग्नाइट की डिलिवरी का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के प्रति आभार जताने के लिए वैलेंटाइन कार्यक्रम की घोषणा की है। लॉन्च के 30 दिनों में भीतर इस कार की 32,800 बुकिंग हुईं थी और इस तरह यह समझदार भारतीय ग्राहकों की सबसे पसंदीदा एसयूवी बनी।

नई निसान मैग्नाइट को बुक करने वाले उन सभी ग्राहकों के लिए निसान इंडिया लकी ड्रॉ आयोजित करेगा जिन्हें 12 फरवरी 2021 तक डिलीवरी नहीं मिली है। हर महीने गाड़ी का इंतज़ार कर रहे 100 ग्राहक लकी ड्रॉ जीतेंगे।

लकी ड्रॉ में 1 ग्राहक को एक्स-शोरूम कीमत का 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा, 8 ग्राहकों को एक वेरिएंट' का अपग्रेड मिलेगा, 25 ग्राहकों को 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी, 66 ग्राहकों को 2 साल 20000 किलोमीटर का मेंटेनेंस पैकेज मिलेगा

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा गाड़ी को डिलिवरी का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के प्रति आभार जताने के लिए हम वैलेंटाइन कार्यक्रम लेकर आए हैं।

निसान इंडिया डीलरशिप्स और इसकी वेबसाइट https://book.nissan.in/ के ज़रिए नई निसान मैग्नाइट की विशेष आरंभिक कीमत पर बुकिंग की जा सकती है। यह गाड़ी 20 ग्रेड लाइन-अप और 36 से ज़्यादा कॉम्बिनेशन्स में उपलब्ध है। गाड़ी की कीमत 5.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये के बीच है।

No comments:

Post a Comment