Tuesday, 5 January 2021

चंडीगढ़ मेयर चुनाव:चंद्रावती शुक्ला का नामांकन तकनीकी कारणों से निरस्त भाजपा से बागी हो कर भरा था मेयर पद के लिए नामांकन

By 121 News

Chandigarh Jan.05, 2021:-  चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर बतौर आजाद उम्मीदवार परचा भरने वाली चंद्रावती शुक्ला का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द हो गया है। निगम अधिकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद सतीश कैंथ ने अपने मेयर पद के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबला का नाम भी प्रस्तावित किया है और उसके बाद चंद्रावती शुक्ला का नाम भी प्रस्तावित कर दिया। नियमानुसार एक व्यक्ति एक ही पद के उम्मीदवार को प्रस्तावित कर सकता है।अब इससे यहाँ भाजपा के मेयर पद के उमीदवार रविकांत शर्मा की राह आसान हो गयी है, वहीँ पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा है ।रूठे पार्षदों को मनाने और क्रॉस वोटिंग को रोकने का भाजपा आलाकामान पुरजोर प्रयास कर रही है।

ज्ञात रहे कि सोमवार को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों कि घोषणा होने के बाद भाजपा पार्षद चंद्रावती शुक्ला ने तवज़्ज़ो न दिने जाने से आहात होकर बतौर आजाद उम्मीदवार मेयर पद के लिए नामांकन कर दिया था। भाजपा नेताओं और पार्षदों के काफी मनाने के बाद भी वह नहीं मानी थीं। इसके अलावा पार्षद भरत कुमार ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

No comments:

Post a Comment