By 121 News
Chandigarh Jan. 19, 2021:- चंडीगढ़ में कोरोना की वैक्सीनेशन की शुरूआत 16 जनवरी को हुई थी। उसके बाद आज एक बार फिर मंगलवार को कोरोना की वैक्सीनेशन की गई। जैसा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहले से तय किया गया था कि कोरोना की यह वैक्सीनेशन हफ्ते में चार दिन की जाएगी। जिसमें मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को दी जाएगी और हेल्थ वर्कर्स को यह वैक्सीन सबसे पहले दी जाएगी और कोरोना वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। जिन हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज लग गई है, उन्हें इसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। सेक्टर 16 के अस्पताल में यह वैक्सीन एक बार फिर हेल्थ वर्कर्स को दी गई। जिन्हें वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा तक बिठाया गया था। वैक्सीनेशन को लेकर पूरे मापदंडों का पालन किया जा रहा है। जहां यह वैक्सीनेशन दी जाती है वहां उन्हीं हेल्थ वर्कर्स को जाने दिया जाता है, जिन्हें अस्पताल प्रबंधन की ओर से वैक्सीनेशन के लिए मैसेज किया जाता है।
वैक्सीनेशन के बाद इन सभी कोरोना वारियर्स से हुई बातचीत के अनुसार उन सभी का कहना था कि उन्हें वैक्सीन के बाद किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई है और वह आगे बढ़कर लोगों से भी अपील करते हैं कि वो भी इस वैक्सीन को जरूर लगवाएँ। जो भी अफवाहें इस वैक्सीन के बारे में फैली हुई हैं उन अफवाहों पर ध्यान न दें।
वहीँ सेक्टर 16 अस्पताल के मेडिकल सुपरिडेंट डा. वी.के.नागपाल ने बताया कि आज वैक्सीनेशन को लेकर 140 हेल्थ वर्कर को मैसेज भेजा गया था। जिसमें सभी डाक्टर, नर्स, पैरामैडिकल स्टाफ के साथ साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं, हेल्थ वर्कस को वैक्सीनेशन का कार्य पूरा होने के बाद फ्रंटलाईन वर्कर को यह वैक्सीन लगाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment