Friday 1 January 2021

बाबा देवनाथ द्वारा नववर्ष पर लंगर का आयोजन

बाबा देवनाथ द्वारा नववर्ष पर लंगर का आयोजन


By 121 News

Chandigarh Jan, 01, 2021:- नव वर्ष आगमन के पावन शुभारंभ पर गुरु गोरखनाथ मंदिर, शक्ति बाबरियो की, नाथो की हवेली द्वारा आज कड़ी-चावल का लंगर, गांव दड़बा, बाबा गोरखनाथ मंदिर वाली गली, नजदीक चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन मे, आयोजित किया गया।

इस मौके पर बाबा देवनाथ ने कहा कि पिछला साल बहुत सबके लिए बहुत कष्टकारी रहा है। ओर उन्होंने इस साल अपने नाथ सम्प्रदाय के डेरे मे विश्व कल्याण के लिए प्रर्थना करते हुए समस्त मानव जाति की मंगलकामना के लिए भी विशेष पूजन किया।

No comments:

Post a Comment