Friday, 22 January 2021

भारत विकास परिषद् ने राष्ट्रीय बालिका सप्ताह धूमधाम से मनाया

By 121 News

Chandigarh Jan. 22, 2021:- भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रान्त ने राष्ट्रीय बालिका सप्ताह बहुत धूमधाम से मनाया। 16 से 21 जनवरी तक प्रत्येक दिन शाखाओं द्वारा विभिन्न कार्य किए गए। इस सप्ताह में हजार से ज्यादा बालिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के तहत 16 जनवरी को एक प्रेस रिलीज कार्यक्रम हुआ। 17 जनवरी को शाखाओं द्वारा बच्चों का होमोग्लोबिन टेस्ट कराया गया। 18 जनवरी को बच्चों को गुड़ चना, लोहे की कढ़ाईयां और स्टेशनरी का सामान बांटा गया।19 जनवरी को बच्चियों द्वारा "संस्कारित बेटियां" पर नृत्य नाटिका और डिबेट करवाई गई। 20 जनवरी को स्कूलों में और स्लम एरिया में स्वेटर बांटे गए। 21 जनवरी को संस्कारशाला का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं से योगा, खेल,डांस और अन्य कार्यक्रम करवाये गए तथा उन्हें पुरस्कार  भी वितरित किए गए।

 यह सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर भी किए गए हैं, जिनका लाइव टेलीकास्ट 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन दिखाया जाएगा।

इन कार्यक्रमों के कारण बालिकाओं में बहुत हौंसला बन गया है और बहुत सारे लोग हमारे साथ संपर्क में आने के कारण हमारे साथ जुड़ गए हैं।नैशनल गर्ल चाइल्ड वीक को मनाने में नैशनल कोऑर्डिनेटर आदरणीय अजय दत्ता, प्रान्त की अध्यक्षा, महासचिव, महिला प्रमुख, महिला सह-संयोजिका  तथा चंडीगढ़ प्रान्त की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव,महिला प्रमुख तथा अन्य सदस्यों  का बहुत सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment