By 121 News
Chandigarh Jan. 19, 2021:- श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर समर्पित नगर कीर्तन की सेवा के लिए राष्ट्रीय सिख संगत ने गुरु द्वारा बख्शे हुए लंगर की सेवा की। नगर कीर्तन में अगुवाई करते हुए गुरु सिखों को महाराज का बख्शा हुआ सरोपा दिया गया और महाराज के स्वरूप के लिए सुंदर वस्त्र भेंट किए गए। गुरु की प्यारी साध संगत ने सेवा कर अपना जीवन सफल बनाया। संगत के वरिष्ठ पदाधिकारी कुलमीत सिंह सोढ़ी ने कहा महाराज बख्शीश करें व इसी तरह हमें हर बार सेवा का मौका दें इस मौके पर राष्ट्रीय सिख संगत के कुलराज सिंह, हरदेव सिंह, ऋषभ, नितेश और प्रधान भरपूर सिंह उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment