Friday, 15 January 2021

अधिकारियों की मनमानी के शिकार हो रहे मनीमाजरा के लोग: राजपूत

By 121 News

Chandigarh Jan. 15, 2021:- कोरोना के कारण पहले ही लोग परेशान है ऐसे में अधिकारी अपने आँफिस से गायब रहे तो लोगों की परेशानियां दुगनी हो जाती है। मनीमाजरा के स्थानीय लोग मकानों की एनओसी को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर ऑफिस के चक्कर काट रही है पर ज्वाइंट  कमिश्नर अपने आँफिस में ही कभी कभार ही एक-आध घंटे के लिए आते है। ऐसे में मनीमाजरा के लोग एनओसी को लेकर कभी परेशान है।

शिवसेना चंडीगढ़ के प्रदेश प्रमुख परमजीत सिंह राजपूत ने जारी एक बयान में प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मनीमाजरा स्थित नगर निगम के सब ऑफिस में ज्वाइंट कमिश्नर के पूरे हफ्ते में एक आधा बार कुछ घंटों के लिए ही आते है जिससे मनीमाजरा के मकानों की एनओसी का काम अधर में लटक गया है। राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने शिवसेना को बताया कि अधिकारियों के बैठने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है, उन्हें रोजाना ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और ज्वाइंट कमिश्नर के पी ऑन अन्य अधिकारी यह कहकर लोगों को वापस भेज रहे हैं कि साहब आज आए नहीं हैं

परमजीत सिंह राजपूत ने निगम कमिश्नर के.के. यादव सहित चंडीगढ़ प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर से पूछा है कि क्या डेपूटेशन पर लाए अधिकारी जनता की सेवा के लिए है या फिर उन्हें परेशान करने के लिए रखा गया है। शहर में भ्रष्टाचार को चारों तरफ बोलबाला है जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को परेशान किया जा रहा है जो किसी भी किमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएंगा।

परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि यदि नगर निगम के सब ऑफिस मनिमाजरा में ज्वाइंट कमिश्नर ने समय पर मकानों के एनओसी नहीं दी जाती है तो शिवसेना चंडीगढ़ स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर निगम के सब ऑफिस का घेराव करेगी। उन्होंने भाजपा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की भले ही शहर में नगर निगम में भाजपा की सरकार तथा सांसद भाजपाई हो लेकिन विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। चुनाव के समय भाजपा के प्रत्याशी लोगों से विकास के नाम पर वोट लेते हैं और जब जीत जाते हैं तो लोगों को विकास के नाम पर ठेंगा दिखा देते हैं। इतना ही नहीं वे लोगों के विश्वास को बरकरार रखते हुए अपने ही नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन में उतर जाते हैं इसका साफ उदाहरण हाल ही में इंदिरा कॉलोनी में टूटे मकानों को लेकर भाजपा का प्रदर्शन देखने को मिलता है जिसमें चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड मैं विराजमान भाजपा नेताओं के खिलाफ भाजपा ने इंदिरा कॉलोनी के लोगों के साथ उनके विरोध में बीते दिनों प्रदर्शन किया और उन्हें भाजपा नेताओं ने ही आश्वस्त करके प्रदर्शन को रोक दिया।

परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि इस समस्या के निवारण के लिए कई लोग शिवसेना के कार्यालय में पहुंचे और इन समस्या को शिवसेना के समक्ष रखा मनीमाजरा के लोगों ने शिवसेना के कुछ सदस्यों ने निगम के इस सब ऑफिस में दौरा करवाया और दिखाया कि कैसे अधिकारियों की बैरूखी के कारण आम जनता परेशान हो रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि ज्वाइंट कमिश्नर सौरव अरोड़ा कई कई हफ्ते नगर निगम के सब ऑफिस मनीमाजरा में बैठते ही नहीं है ऐसे में लोगों के हित के काम कहां से होंगे।

परमजीत सिंह राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को फोन किए गए लेकिन दफ्तर में जल्दी कोई फोन नहीं उठाते है और अगर कहीं गलती से उठा भी ले तो उनके कर्मी साहब नहीं है कहकर फोन काट देते है राजपूत ने कहा कि मकानों की एनओसी के लिए रोजाना सैकड़ों लोग चक्कर लगाते है पर साहब मिलते ही नहीं है। अधिकारियों के इस रवैया से मनिमाजरा की जनता बहुत आहत है।

उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से अपील की है कि वे लोगों की इस समस्या का निवारण करें, नहीं तो शिवसेना चंडीगढ़ नगर निगम के सब ऑफिस का घेराव कर अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में रोष प्रदर्शन करेगी।

No comments:

Post a Comment