Saturday, 16 January 2021

चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव के तहत चंडीगढ़ में चलाया गया "चाइल्ड लेबर फ्री सिटी" अभियान

By 121 News

Chandigarh Jan. 16, 2021:- चंडीगढ़ शहर को बाल श्रम मुक्त और बाल संरक्षण के अधिकार को बढ़ावा देने के चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव के तहत चंडीगढ़ लेबर सेल कमेटी-(चंडीगढ़ व्यापार मंडल) और डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी द्वारा जिला राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सहयोग से एक दिवसीय "बाल श्रम मुक्त" अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत सेक्टर 34 की मार्किट की गई।  इस अभियान का समर्थन करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया था इस दौरान दुकान में 18 साल से कम उम्र के बच्चे को मजदूर के रूप में काम पर नहीं रखने के लिए केवल दुकानदारों को जागरूक किया गया, बल्कि दुकानदार ने इस बाबत प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर भी किए।  

जागरूकता अभियान के तहत युवा सदस्यों ने बाल श्रम के विषय पर नुक्कड नाटक किया और 50 दुकानदारों को जागरूक किया।

 चंडीगढ़ व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष चरणजीव सिंह, चंडीगढ़ लेबर सेल के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और ड्राइव का समर्थन करने के लिए रीजी टॉम, डायरेक्टर डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी, सेक्टर 24 चंडीगढ़, सीएफसीआई टीम, चाइल्डलाइन 1098 टीम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पैरा लीगल वॉलंटियर्स ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर चंडीगढ़ व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनिल वोहरा सहित लेबर सेल कमेटी के अन्य सदस्य संजीव अग्रवाल, अवनीश बंसल, सुधीर जैन, पी एस सोढ़ी, किरपाल सिंह डोगरा और नरेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment