By 121 News
Chandigarh Jan, 01, 2021:- वर्ष 2020 में कोरोना संकटकाल का कष्टभरा साल देखने के बाद वर्ष 2021 के पहले दिन ही समाजसेवा मे जुटी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली के मार्गदर्शन में उनकी टीम के सदस्यों ने हॉस्पिटल के जच्चा बच्चा विभाग की एच ओ डी और नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से नए वर्ष में एक नई पहल करते हुए शहर के सरकारी हस्पतालों में गरीब परिवारों में नए जन्मे बच्चों (विशेष कर बेबी गर्ल) को गर्म कपड़े बांटे। जिनमे ऊनी स्वेटर, पाजामी, जुराबें और टोपी शामिल थे। द लास्ट बेंचर संस्था ने सेक्टर 16 जी एम एस एच,में गर्म कपड़ों का वितरण किया। इस अवसर पर उनके साथ कुसुम और मनीषा भी मौजूद थे।
द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि पिछला साल विश्व भर में बहुत ही बुरा बीता। आज नए वर्ष-2021 की शुरुआत के साथ ही सभी के बेहतर स्वास्थ्य और मानवता के कल्याण की कामना के साथ नव वर्ष पर नए जन्में बच्चों में गर्म कपड़े बांटे गए है।
No comments:
Post a Comment