Wednesday, 13 January 2021

59वें एबीसीआई अवाड्र्स में वेदांता एल्यूमिनियम को मिली दोहरी जीत

By 121 News

Chandigarh Jan. 13, 2021:- भारत में एल्यूमिनियम और मूल्य संवर्धित उत्पादों (वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स) के सबसे बड़े उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस ने 59वें एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्यूनिकेटर्स इन इंडिया (एबीसीआई) अवाड्र्स 2020 में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते।

एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस ने सामाजिक दायित्व संचार श्रेणी के तहत ढोकरा कला को पुनर्जीवित करने के पीआर अभियान के लिए कांस्य पुरस्कार जीता। वेदांता की सहायक कंपनी देश के प्रतिष्ठित एल्यूमिनियम उत्पादक भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने -जीन श्रेणी के तहत अपनी दैनिक -पत्रिका बालको टुडे के लिए कांस्य पुरस्कार जीता।

अजय कपूर, सीईओ, एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस और मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉमर्शियल, वेदांता लिमिटेड ने कहा, इन्हीं सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में वेदांता की विशिष्ट पहचान है। हमने अपने प्रचालनों में ऐसी कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित किया है जहां कर्मचारी पूरी मजबूती से आगे बढक़र संगठन की उत्तरोत्तर प्रगति में भागीदारी करते हैं। आंतरिक स्तर पर हमारी संवाद व्यवस्था सुदृढ़ है जिससे साझा मूल्यों पर आधारित कार्य संस्कृतिए संगठन के लक्ष्यों की ओर मजबूती से बढऩे और कर्मचारियों की एकजुटता की भावना निरंतर मजबूत हो रही है।

कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व संचार प्रयासों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करती है। इसका उद्देश्य विभिन्न सामुदायिक विकास पहल के बारे में जागरूकता पहुंच को बढ़ाना है ताकि अधिक से अधिक लोग सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो सकें। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी परिचालन इकाइयां ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं। वेदांता की सामाजिक पहल से आसपास के समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

No comments:

Post a Comment