By 121 News
Chandigarh Jan. 16, 2021:- ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधिश्वर श्री मद्जग्दगुरूशंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के पंजाब आगमन पर शहर के होम्योपैथी डॉक्टर अनुकांत गोयल ने आज सुबह सैक्टर 46 की मार्केट मे चाय व ब्रेड पकौड़ों का लंगर लगाया। रेमेडी होम्यो हाऊस सैक्टर 46 के शहजाद अली, कालरा आप्टिकल के इन्द्रजीत सिंह कालरा व करियाना स्टोर के राजेंद्र बंसल का भी अपेक्षित योगदान रहा। डॉक्टर साहब ने कहा कि उनका सारा परिवार शंकराचार्य जी से दीक्षित है। और सदैव उनके दिखाए मार्ग पर चलने को अपना सौभाग्य समझते हैं। अन्यों के हित का ध्यान रखते हुए हिन्दुओं के मानबिन्दुओं की रक्षा एवं देश की रक्षा और अखण्डता के प्रति जागरूक रहना ही हर भारतीय का धर्म है।
No comments:
Post a Comment