Friday, 29 January 2021

सरल विशवास ने सीटीयू वर्कशॉप डिपो नंबर 3 के बाहर लगाया रक्तदान शिविर: 70 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh Jan. 29, 2021:- विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़, चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड, सीटीयू की सभी यूनियन के वर्कर्स एवं आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों ने मिलकर सीटीयू वर्कशॉप डिपो नंबर 3 के बाहर सेक्टर-25 चंडीगढ़ में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस शिविर में 70 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा उत्साह से रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पी.जी.आई चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम आयी। रक्त डॉक्टर अनीता की मौजूदगी में लिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन .डी.एम श्री पवन कुमार, डी.आई श्री गुरराज सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। श्री पवन कुमार रक्तदाताओं से आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें, एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। कोरोना महामारी की वजह से अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी चल रही है, इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास संस्था से श्यामसुन्दर साहनी, विकास कालिया, साध्वी प्रीती विश्वास, मधु खन्ना सीटीयू से राज कुमार शर्मा चेयरमैन, संजय कुमार महासचिव, रविंदर सिंह पम्मा सचिव, कुलविंदर चीमा स्टेज सेक्रेटरी, रविंदर सिंह प्रेस सेक्रेटरी, आज़ाद सिंह, रविश कुमार, बलविंदर सिंह, जगदीश सिंह प्रधान, शक्ति कुमार, यशपाल सुपरिंटेंडेंट, राजपाल भुंबक, रणधीर सिंह धीरा, शेर सिंह अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। इसके अलावा मोटर मार्किट सेक्टर 38 के प्रेजिडेंट जसवंत सिंह कलेर बिट्टू नगर निगम के सेनेटरी इंपेक्टर कुलबीर कुमार, गुरदीप सिंह ने भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment