Wednesday, 13 January 2021

कोविड-19 सरवाईवर्स, हॉस्पिटल स्टाफ ने जीरकपुर में मनाई लोहड़ी

By 121 News
Zirakpur Jan. 13, 2021:- कोविड-19 सरवाईवर्स, मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ ने बुधवार को एमकेयर हॉस्पिटल, जीरकपुर में लोहड़ी मनाई। 
अस्पताल में अपना सफल इलाज करवाने वाले सरवाईवर्स ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ गजक , रेवाड़ी और खुशियां बांटी। इस दौरान कोविड सरवाईवर्स ने अस्पताल की टीम और क्रिटिकल केयर से डॉ रचित दुग्गल और डॉ विवेक सभ्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोविड सरवाईवर्स ने कहा कि 2021 हमारे लिए एक नई शुरुआत की तरह है। एक अन्य कोविड सरवाईवर ने कहा कि मानव जाति ने कई बार मुश्किल समय का सामना किया है और हर बार बुरे दौर से बाहर निकलने में सफलता पाई है। वायरस का असर अब कम हो रहा है और वैक्सीन भी उपलब्ध हो रही है, ऐसे मौके पर हमारे लिए लोहड़ी का जश्न आज भविष्य के लिए सकारात्मक रूप से देखते हुए कठिन समय पर मानव जाति की जीत की तरह है।

No comments:

Post a Comment