Friday, 8 January 2021

रविकांत शर्मा बने चंडीगढ़ के नए मेयर: कांग्रेस के दविंदर सिंह बबला को 12 वोट के अंतर् से हराया

By 121 News

Chandigarh Jan.08, 2021:- भाजपा के रविकांत शर्मा  के तौर पर शुक्रवार को शहर का नया मेयर मिल गया।। मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर भी भाजपा  ने ही जीत हासिल की मेयर पद के लिए हुए मतदान में भाजपा के उम्मीदवार रविकांत  ने कुल 27 में से 17 मत हासिल कर कांग्रेस के  देवेंद्र बबला  को भारी  अंतर से शिकस्त दी।बबला  को  5 वोट   मिले ।कुल 27 में से डाले गए 24 फोटो में से दो वोट रिजेक्ट करार दिए गए अकाली दल के एक  पार्षद हरदीप ने इस  चुनाव का बायकॉट किया

इसी प्रकार सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा के महेशइंद्र ने कांग्रेस की रविन्द्र कौर गुजराल को हराया महेश को १९ जबकि गुजराल को 0 वोट हासिल हुए ।इस चुनाव के लिए कुल 19 वोट पड़े। कांग्रेस पार्षदो ने बायकाट करते हुए इस चुनाव में वोट नही डाले। डिप्टी मेयर के लिए भाजपा की फर्मिला ने कांग्रेस के सतीश केंथ को हराया। फर्मिला को कुल 19 वोट पड़े,जबकि केंथ को 0 वोट मिले ।इस चुनाव में भी कांग्रेस ने हिस्सा नही लिया।

मेयर चुनाव के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव प्रक्रिया का बायकाट करते हुए इसमें हिस्सा ही नहीं लिया ।कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष चावला के मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से नहीं हुए, भाजपा ने अपनी पावर का नाजायज फायदा उठाते हुए सभी कायदे कानून टाक पर रख दिए। निगम सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देशों को भी दरकिनार किया गया और वोटिंग करते हुए मोबाइल से फोटो खींची गई, जोकि सरासर गलत है। इसीलिए उनकी पार्टी ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का बहिष्कार किया है।

गौरतलब है कि नगर निगम में भाजपा के 20 पार्षद, कांग्रेस के 05 पार्षद, 01 शिरोमणि अकाली दल से है।जबकि नगर सांसद पदेन सदस्य है ।आज हुए चुनाव में नगर सांसद किरण खेर और हीरा नेगी ने अस्वस्थ होने के चलते चुनाव में हिस्सा नहीं लिया , वहीँ शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया

नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा विकास में यकीन करती आयी है।निगम के सभी पक्ष-विपक्ष के पार्षदों को साथ लेकर शहर के विकास के लिए यथा संभव प्रयास किये जायेंगे

No comments:

Post a Comment