By 121 News
Chandigarh Jan. 20, 2021:- एक स्वस्थ,समर्थ और संस्कारित भारत के निर्माण में निरंतर प्रयासरत भारत विकास परिषद द्वारा 17 जनवरी से 24 जनवरी तक चंडीगढ़ शहर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज भारत विकास परिषद की ईस्ट 01 की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली और जोन 02 की प्रेजिडेंट सुमन गोयल द्वारा सेक्टर 21 में गरीब परिवारों की बच्चियों को गर्म कपड़े बांटे गए। वहीं इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और एरिया काउंसिलर आशा जसवाल ने अपने कर कमलों से भी बच्चियों को गर्म वस्त्र भेंट किये।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के मनमोहन जॉली, प्रवेश गुप्ता, नवनीत गौर, मनमोहन कालिया, ओ पी डाबला, नीलम गुप्ता, दिव्या सिंगला और शशि बाला भी उपस्थित थी ।
सुमिता कोहली ने बताया कि 24 जनवरी को *गर्ल चाइल्ड डे* के उपलक्ष में इस वर्ष हम लोग ( महिला एवं बाल विकास प्रकल्प) की ओर से इसे *नैशनल गर्ल चाइल्ड वीक* के रूप में मनाया जा रहा है। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अधिकारियों की मीटिंग में यह सर्वसम्मति से तय हुआ है कि पूरे भारत में भारत विकास परिषद के सदस्य हर शाखा में इस सप्ताह प्रत्येक दिन बच्चियों के लिए कोई ना कोई प्रोजेक्ट करेंगे और 24 जनवरी को हम लोग महिला एवं बाल विकास प्रकल्प का एक राष्ट्रीय आभासीय आयोजन *बेटी है तो सृष्टि है* के रूप में मनाएंगे।इसी क्रम में भाविप की चंडीगढ़ की ईस्ट 01 और 02 द्वारा सेक्टर 21 में गरीब परिवारों की 04 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की करीब18 बच्चियों को गर्म वस्त्र बांटे गए है।शाखाओं द्वारा 17 जनवरी को स्लम एरिया की बच्चियों का "एनीमिया मुक्त भारत" के तहत निशुल्क होमोग्लोबिन टैस्ट करवाया गया है और उन बच्चियों को फोलिक एसिड की दवाइयां भी दी गई । वहीँ 18 जनवरी को बच्चियों को लोहे की कढ़ाई में गुड़ चना और स्टेशनरी का सामान दिया गया।
उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रान्त की सभी शाखाएं गर्ल चाइल्ड वीक के इन सभी कार्यक्रमों को बहुत जोर शोर से, पूरे उत्साह के साथ करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
No comments:
Post a Comment