Thursday, 3 December 2020

भारत के प्रथम राष्ट्रपति व भारत रतन श्री डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

By 121 News

Chandigarh Dec. 03, 2020:- देश के प्रथम राष्ट्रपति, डॉ राजेंद्र प्रसाद कि जन्म जयंती के पावन अवसर पर उनको  सम्मान देते हुए, 'जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण सेवा सोसायटी' द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पिछले कई वर्षों से चण्डीगढ़ में शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही,इस सोसायटी ने हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी बहुत कुशलता पूर्वक डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी ।

इस साल करोना जैसी महामारी के चलते व सरकार द्वारा दिए गए मापदंडों को ध्यान में रखते हुए, इस अवसर पर सोसाइटी ने जरूरत मंद विद्यार्थियों व स्टूडेंट्स को एकत्रित ना करते हुए घर घर जा कर कोपिया,पेन,किताबें इत्यादि जैसी उनकी जरूरतों के अनुसार वस्तुएं भेट की।

इस अवसर पर सोसायटी की महासचिव रीमा प्रभु ने, डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जीवन कार्य शैली पर रौशनी डालते हुए कहा कि,वह हम सभी के लिए एक प्रेरणादायक श्रोत है, और शिक्षा तथा विद्यार्थियों के लिए आदर्श रहे है। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमे शिक्षा की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए व उनके द्वारा किए गए भारत संविधान के निर्माण में,बतौर संविधान सभा के अध्यक्ष रूप में महत्वपूर्ण भूमिकाओ को भुलाना नहीं चाहिए।

अंत में इस संबंध में उपस्थित रहे भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही विद्यार्थियों से अपील करते हुऐ बोले कि , आज तक ऐसा कोई विद्यार्थी नहीं हुआ जिसके लिए लिखा गया हो कि  'एग्जामिनी इज बेटर दैन एगजामीनर'। इन उपलब्धियों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए कि, हमे अपने जीवन में कैसा विद्यार्थी बनाना चाहिए  जो देश का नाम रोशन कर भारत का गौरव बने। अतः विद्या ही एक मात्र ऐसा साधन है,जो हमारी जीवन शैली को सम्पूर्ण रूप से बदल सकती है और हमे समाज में गौरव हासिल करवा सकती है।

प्रभुनाथ शाही ने कहा कि "भारत माता के इस महान सपूत को कोटि-कोटि नमन और आशा करता हूं कि यह सोसाइटी हर वर्ष अवश्य ही जरूरतमंद छात्रों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।

No comments:

Post a Comment