By 121 News
Chandigarh Dec.10,2020:- भारतीय मजदूर संघ(बी.एम.एस), (कांट्रैक्ट व आउटसोर्स इमपलाइज) चंडीगढ़ युनिट की एक मीटिंग सेक्टर 41 के कम्यूनिटी सेंटर में बुलाई गई, जिसके दौरान कुछ अहम फैसले भी लिए गए। इस दौरान तरनदीप सिंह ग्रेवाल जो कि, चंडीगढ़ के महासचिव के रूप में पहले से ही कार्य कर रहे थे, उनको चंडीगढ़ में संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पंजाब और चंडीगढ़ यूनिट का प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस दौरान बी.एम.एस चंडीगढ़ यूनिट (कांट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग कर्मचारी) टीम के निम्नलिखित सदस्यों को संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी के सुचारू कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी व इसके अतरिक्त कुछ अन्य मुख्य पदो की सूची भी निर्धारित की गई, जिसमें बतौर प्रभारी- तरनदीप सिंह ग्रेवाल, पी.जी.आई, सहायक प्रभारी- विनोद कुमार (अतिथि शिक्षक संघ), प्रधान - करमजीत सिंह वालिया (BSNL),वरिष्ठ उपाध्यक्ष -गुरचरण सिंह (म्युनिसिपल कारपोरेशन, चंडीगढ़), वरिष्ठ उपाध्यक्ष - इंदिरा सिंह (कानूनी विशेषज्ञ), उपप्रधान - हरभजन सिंह भट्टी,पी.जी.आई, महासचिव - प्रभु नाथ शाही (वन विभाग) , महासचिव-2 गुरदीप सिंह, पी.जी.आई, प्रचार सचिव- बबलू बिड़ला (MHI), प्रेस सचिव - गुरप्रीत सिंह बावा (शिक्षा विभाग), कोषाध्यक्ष - ओम कैलाश (जीएमसएच-सेक्टर -32, चंडीगढ़), को कार्यभार सौंपा गया गया।
प्रभारी तरनदीप सिंह ग्रेवाल ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी । सभी ने अनुबंधित और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों व श्रमिक वर्ग के हित में कार्य करने का संकल्प भी लिया ।
No comments:
Post a Comment