Tuesday, 29 December 2020

नियमित सेहत संबंधित जांच करवाने से हिचकिचाए नहीं: डॉ राघव शर्मा

By 121 News

Chandigarh Dec. 29, 2020:- कुछ अध्ययनों द्वारा कोरोनोवायरस संक्रमण से संक्रमित रोगियों में मायोकार्डिटिस की प्रस्तुति पायी गयी है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें हृदय की मांसपेशियों में सूजन जाती है, जिसके परिणामस्वरूप हृदय असामान्य रूप से कार्य करने लगता है।

मेडिट्रीना हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ राघव शर्मा कहते हैं, इस बात की संभावना है कि कोरोनो वायरस से संक्रमित मरीज दिल से संबंधित लक्षण जैसे कि सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, ईसीजी में बदलाव और टॉक्सिन के स्तर में वृद्धि कर सकते हैं। वह आगे बताते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण एक बीमारी है जो इंटरल्यूकिन और साइटोकिन एंजाइम के रिलीज के माध्यम से सूजन का कारण बनता है। यह हृदय की मांसपेशियों की सूजन पैदा करके हृदय को प्रभावित कर सकता है, जिसे मायोकार्डिटिस के रूप में जाना जाता है। यह धमनियों में बाधा भी पैदा कर सकता है, जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है।
यह अच्छी बात है कि संक्रमण के कम होने या चले जाने के साथ ही हृदय पर कोविड संक्रमण के हानिकारक प्रभाव अपने आप कम होने लगते हैं। आपके आने वाले जीवन में आप सामान्य रूप से एक स्वस्थ हृदय के साथ अपना जीवन यापन कर सकते है।

वल्र्ड हार्ट एसोसिएशन कहता है कि यदि आप पहले से ही किसी तरह के अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थिति से अगर प्रभावित है, जैसे कि हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप या मोटापा कोविड आपको अपनी अन्य नियमित जांच करवाने से नहीं रोकता है। जरूरत पडऩे पर आपातकालीन सेवाओं का उपयोग करने से हिचकिचाए नहीं, क्योंकि चिकित्सक एवं मेडिकल टीम पूरी सुरक्षा के साथ आपकी देखभाल करने के लिए तत्पर खड़ी हैं।

No comments:

Post a Comment