Sunday 6 December 2020

भगवान ‌वालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी ने भीमराव अम्बेडकर का बलिदान दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया

By 121 News
Chandigarh Dec.06, 2020:-भगवान ‌वालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी द्वारा भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर वाल्मीकि मंदिर सैक्टर 20 में बलिदान दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन भगवान ‌वालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ के कुलदीप ढिलोड, चेयरमैन व विजय लाहौरा, महासचिव द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में गुरचरण सिंह, पूर्व चेयरमैन, गीता राम,बंटी गहलोत, राजेन्द्र मकवाना, प्रदीप सूद, सुनील,सोनू गहलोत, बिपिन शेर सिंह, रिषी तुषामर,राजू ,मीनू आदि साथियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
लुधियाना से हैप्पी राहत व उनकी मंडली ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में भजन-कीर्तन कर सबका मन मोह लिया व कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के मार्गदर्शन पर चलने के लिए दर्शकों को संदेश भी दिया, कि समाज को शिक्षित, संगठित होकर व अधिकारों के लिए संघर्षरत रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment