By 121 News
Chandigarh Dec.11, 2020:- जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने हरियाणा के भापड़ौदा में अपने सबसे बड़े पार्ट्स सेंटर का उद्घाटन किया 1,50,000 वर्गफीट से ज्यादा के क्षेत्र में फैला यह प्लांट उत्तरी भारत के इलाकों को पार्ट्स मुहैया कराकर सपोर्ट करेगा यह 15 लोकेशंस पर कंपनी के डीलरों की जरूरतों को पूरा करेगा और भारत में जेसीबी पार्ट्स के बिजनेस में करीब 40 फीसदी का योगदान देगा। यह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के पास 4 लेन के नेशनल हाइवे 334 बी पर स्थित है। यह रूट दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और उत्तरी भारत के महत्वपूर्ण उपभोक्ता ठिकानों के लिए तेज कनेक्टिवटी को सक्षम बनाता है।
जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने नए पार्ट्स सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस लोकेशन ने हमें प्रशिक्षित मैनपावर तक पहुंच भविष्य में कारोबार के विस्तार का विकल्प और सभी प्रमुख राजमार्गों तक आसानी से आवागमन की सुविधा का अनोखा लाभ प्रदान किया है आधुनिक वेयर हाउस के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर हमने चार से भी ज्यादा दशकों से भारत के विकास की कहानी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी है यह गोदाम जेसीबी मशीन के मालिकों और डीलर्स के लिए लोकल इकोसिस्टम डिवेलप करने में मदद करेगा इससे महिलाओं समेत 100 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
No comments:
Post a Comment