Friday, 4 December 2020

शिव सेना ने आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर फूंका बिगुल


By 121 News
Chandigarh Dec. 04 2020:-शिव सेना, चंड़ीगढ ने अपने नये कार्यालय का शुभारंभ शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत के नेतृत्व में धनास स्थित शॉप नं 8 में शुक्रवार को किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिव सेना, पंजाब के कार्यकारी प्रमुख हरीश सिंगला तथा उप-प्रमुख सोनी गर्ग ने शिरकत की। जिनका परमजीत सिंह राजपूत ने सरोपा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान शिव सेना, चंडीगढ़ के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
इस दौरान उनके साथ शिव सेना चंडीगढ़ के उप-प्रधान प्रदीप गुप्ता, राम वर्मा, हासिम सिद्धीकी, महासचिव मोहित शर्मा, संगठन मंत्री मनोज कुमार शुक्ला, सचिव बॉबी मेहता, संयुक्त सचिव एमपी चौहान, यूथ कंवीनर राहुल मेहता कारकारणी सदस्यों में आकाश सक्सेना, जितेन्द्र चौहान, वार्ड 23 के प्रमुख अनिल पहुजा, वार्ड 7 के प्रमुख राजीव अग्निहोत्री व कामगार सेना के उप-प्रमुख निक्कू खान व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि यह कार्यालय सभी शिव सैनिकों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों के लिए है। जिसमें सामाजिक, राजनैतिक मुद्दों पर खुल कर विचार विमर्श कर सकेंगे। इसके अलावा यह कार्यालय आगामी नगर निगम चुनावों में रणनीति बनाने के लिए शिव सैनिकों के लिए एक केंद्र साबित होगा।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में शिवसेना राजनीति तो करेगी ही, साथ ही वे सामाजिक व जनकल्याण कार्यो को भी करती रहेगी। हर सेक्टर व उसकी समस्याओं पर लोगों से चर्चा करेगी और उसको प्रशासन व नगर निगम से अवगत भी करवायेगी जो जल्द समस्याओं को निवारण करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित चंडीगढ़ में समस्याओं की भरमार है जिससे मध्यम व गरीब परिवारों को दो चार होना पड़ता है ऐसे परिवारों के लिए चंडीगढ़ शिव सेना सदैव तैयार रहेगी। कोई भी शहरवासी यहां पर आकर अपनी सामाजिक समस्या को कार्यकारणी सदस्य से अवगत करवा सकता है।
परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि शिव सेना में जो भी शहरवासी जुडऩा चाहता है वो जुड़ सकता है और सामाजिक कार्यो में अपना पूरा योगदान दे सकता है। शिव सेना के विस्तार में ऐसे लोगों को भी अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाएगा जो उनके साथ जुड़े हुए नहीं है। कई ऐसे समाज सेवियों, सीनियर सिटीजन, युवा, आईटी प्रोफेशनल आदि को शहर के विकास कार्यों में स्थान दिया जाएगा जो शिवसेना के कार्यकर्ता न होते हुए भी जन लोक भलाई एवं विकास कार्यों में उनका पूरा सहयोग करेंगे। ऐसे चुने गए लोग जनता की कसौटी पर खरें उतरेंगे ।
इस दौरान उन्होंने कृषि बिल में किसानों के लिए माननीय प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे किसानों से मिल कर उनके हक में फैसला करे। शिव सेना देश के हर किसान का सहयोग करती है।
इस अवसर पर शिव सेना, पंजाब के कार्यकारी प्रमुख हरीश सिंगला ने परमजीत सिंह राजपूत को नये कार्यालय के खोले जाने पर बधाई दी तथा कहा कि परमजीत सिंह के नेतृत्व में तैयार की गई कार्यकारणी शहर की विभिन्न समस्याओं के निवारण करने मे समक्ष है क्योंकि कार्यकारणी का हर सदस्य कर्मनिष्ठ व मेहनती है और पूरी लगन के साथ पार्टी के पताका को ऊंचा उठाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में शिव सेना, चंडीगढ़ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कई वार्ड में पार्षद खड़े करेगी।

No comments:

Post a Comment