Tuesday, 22 December 2020

डोर टू डोर गारेबज कलेक्शन अब चंडीगढ़ मे गाड़ियों से होगी: अब तक रेहड़ियों से उठता था घरों से कूड़ा: पार्षद शक्ति देवशाली ने अपने एरिये में गाड़ियों से कूड़ा उठाने की शुरूआत

By 121 News

Chandigarh Dec. 22, 2020:- चंडीगढ़ में अब लोगों के घरों से कूड़ा यानि की डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन अब गाड़ियों से होगी। अब तक डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन रेहड़ियों के द्वारा होती थी। प्राथमिक चरण में इसकी शुरूआत पहले सेक्टर 1 से सेक्टर 30 तक की गई है जहां 98 गाड़ियों को डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन में लगाई गई हैं। और पहली जनवरी से यह कूड़ा सेक्टर 31 से सेक्टर 63 तक कूड़ा उठवाना शुरू किया जाएगा। चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड 20 से पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने सेक्टर 29 में घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस  अवसर पर मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर, प्रवीण कुमार, संजीव सिहाग, मुकेश चनालियाअमरनाथ शर्मा, प्रद्युमन चौफलासुशील पांडेय, मनदीप घुम्मन, गौरव ठाकुर, सौरव, परमजीत सिंह, वीना, आशा, महावीर सिंह, प्रकाश गोसाईं, अमित शर्मा, मनीष, मिंटू, लवली, जितेंद्र शर्मागुरमीत, दानिश, फुरकान आदि के अतिरिक्त स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

शक्ति प्रकाश देवशाली ने  इस अवसर पर उपस्थित निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ के लिए यह ऐतिहासिक दिन है क्यूंकि इन गाड़ियों के शहर में चलने के पश्चात अब खुली रेहड़ियों में दिखने वाला कूड़ा नहीं दिखेगा। अब से पहले कूड़ा रेहड़ियों से उठता था, जिसकी वजह से कई बार कूड़ा सड़कों पर भी गिर जाता था। लेकिन अब गाड़ियों से कूड़ा उठने पर साफ सफाई रहेगी। दूसरा कूड़ा सेग्रिगेट किया जा सकेगा। जिसमें गीला कूड़ा एक तरफ और सूखा कूड़ा एक तरफ रखा जाएगा और लोगों पर इसका अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा। जो शुल्क वह पहले दे रहे थे वहीं उन्हें अभी भी देना होगा।  गाड़ियां नियमित रूप से पूरे शहर में पहुंचेंगी और समय पर घरों से कूड़ा उठाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपने घरों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने की अपील भी की और कहा कि कूड़ा अलग-अलग होने पर ही उसका सही तरीके से निस्तारण किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment