Wednesday, 2 December 2020

एचएसआईएल की ‘फोन उठाओ क्लास चलाओ’ पहल लांच

By 121 News

Chandigarh Dec.02, 2020:- एचएसआईएल लिमिटेड ने आज 'फोन उठाओ क्लास चलाओ' पहल के शुभारंभ की घोषणा की है। यह पहल मौजूदा कोविड-19 महामारी के बीच स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एचएसआईएल लिमिटेड स्कूलों को कमजोर तबके के वंचित बच्चों के लिये स्मार्टफोन दान करेगा, ताकि एक स्मार्टफोन लाइब्रेरी स्थापित की जा सके। इसके माध्यम से बच्चे शिक्षा के मूलभूत अधिकार का लाभ ले सकेंगे। इस पहल के लिये एचएसआईएल लिमिटेड को कई फोन विनिर्माताओं और एनजीओ से सहयोग मिल रहा है। इस पहल को अब तक 5 लाख रू से ज्यादा की फंडिंग मिल चुकी है, ताकि स्टूडेन्ट्स को घर बैठे डिजिटल तरीके से पढ़ाने में स्कूलों की मदद की जा सके। एचएसआईएल लिमिटेड हरियाणा और राजस्थान के गांवों के दो स्कूलों को 50 से ज्यादा फोन दान कर चुका है।

इस कार्यक्रम पर एचएसआईएल लिमिटेड में स्ट्रैटेजी के वाइस प्रेसिडेन्ट शाश्वत सोमानी ने कहा, इस प्रयास के माध्यम से हमारा लक्ष्य जरूरतमंद स्कूलों की स्मार्टफोन से मदद करना है, जिन्हें वे अपने स्टूडेन्ट्स को देकर कक्षाओं और सत्रों में उनकी लगातार डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में अपने सभी भागीदारों के अमूल्य सहयोग और प्रयासों के लिये हम उनके शुक्रगुजार हैं, जिससे अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित हुई है। हमारा लक्ष्य अगले कुछ महीनों में भारत में इस अभियान का विस्तार करना भी है।

No comments:

Post a Comment