Wednesday 16 December 2020

पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: भारतीय संविधान से छेड़छाड़ के लगाए आरोप

By 121 News

Chandigarh Dec. 16, 2020:- पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरकंवल कौर ने तीन कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और भारतीय संविधान से छेड़छाड़ के आरोप लगाए है। गुरकंवल कौर ने कहा है केंद्र सरकार देश के किसानों पर तीन कृषि कानून बिल थोपने का भरसक प्रयास कर रही है। सरकार कह रही है कि कृषि बिल किसानों के हित में है, किन्तु सरकार किसानों को इस मामले में संतुष्ट नहीं कर पा रही है   उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों के ऊपर इन बिलों को थोपना चाहती है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि बहुमत में होने के चलते मोदी सरकार भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ कर इन तीन काले कृषि बिलों को थोपने का प्रयास कर रही है। सरकार ने इसी बहुमत का लाभ उठाते हुए देश में रातों रात नोटबंदी थोपी थी।जिसका खामियाजा आज तक पूरा देश भुगत रहा है ।सरकार द्वारा थोपे जा रहे यह बिल अगर वाकई फायदेमंद है, तो किसानों कि समझ में क्यों नहीं रहे।

गुरकंवल कौर ने कहा कि इस किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार हर तरह का हथकंडा अपना रही है। कभी आतंकी कहती है, कभी नक्सली कहती है, कभी खालिस्तानी तो कभी माओवादी की बात करती है। इस आन्दोलन को देश के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सरकार की कोशिश फूट डालो है, लेकिन किसान डटे हुए हैं। जब तक सरकार कानून वापस नही लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अब आंदोलन और तेजी पकड़ेगा। केंद्र सरकार कैसे कृषि पर कानून बना सकती है। ये राज्य का मामला है। सरकार को कानून वापस लेना होगा। नहीं लेने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान अपना हक पाने के लिए पूरी तैयारी के साथ डटे हुए है, जब तक कानून वापस नही होगा तब तक वो वापिस नही जाएंगे।

उन्होंने मांग की कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जानी चाहिए तथा एमएसपी से नीचे खरीद को गैर कानूनी घोषित करना चाहिए। सिर्फ सरकार ही नहीं निजी कंपनियों को भी एमएसपी से कम दर पर खरीद से रोका जाना चाहिए। ऐसा लगता है कि खरीद करने वाली कंपनियां किसानों का शोषण कर सकती हैं। अत: कृषि उत्पाद बाजार समितियों से बाहर खरीद को मंजूरी देने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए और उससे कम में खरीद को गैर कानूनी घोषित किया जाए।

उन्होंने कहा मोदी सरकार किसानों की बातों को सुने और समझे। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार हिटलर शाही अपना रही है, जिससे देश का नुकसान होगा। क्योंकि भारत के सभी किसान दिल्ली में ठंड-बारिश में बैठे हुए हैं। यदि मोदी सरकार कृषि बिल सही होता, तो किसान आज सड़कों पर ना होता। सर्दी के मौसम में सड़कों पर ना उतरता। उन्होंने फिर एक बार जोर देकर कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में इस बिल को वापस ले।

उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के साथ हर एक आदमी जुड़ा हुआ है किसान कोई भी चीज उगाता है तो वह बाजार में जाती है और बाजार से फिर घरों में इस तरह से किसान हर किसी के साथ जुड़ा होने के कारण मोदी सरकार को चाहिए किसानों की बात सुने और उन्हें माने।

गुरकंवल कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर अपील की कि वह किसानों के बीच में आकर उनसे बातचीत करें अगर बिल किसानों के हक में हैं तो वह आकर उन्हें समझाएं और ठंड में बैठे इन किसानों का आंदोलन खत्म करवाएं।

No comments:

Post a Comment