Wednesday, 30 December 2020

पानी के 3 गुना बिल बढ़ाए जाने पर शिवसेना ने किया फैदा में विरोध प्रदर्शन

By 121 News

Chandigarh Dec. 30, 2020:-  नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा पानी के बिलों में 3 गुणा बढ़ोतरी को लेकर शिवसेना चंडीगढ़ प्रमुख परमजीत राजपूत के दिशा निर्देश पर फैदा गांव में बुधवार को वार्ड प्रमुख अंजार अली की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया

जारी एक बयान में अंजार अली ने कहा कि फैदा में रह रहे लोग अपनी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। पहले ही यहां बिजली पानी ओर टूटी गलियों में रहने के लिए मजबूर है वही अब प्रशासन ने पानी के बिलों में इजाफा करके गरीब के पेट पर लात मारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में पहले ही बेरोजगार हो चुके मजदूरों पर पानी के बिलों में बढ़ोतरी करना किसी अत्याचार से कम नहीं है।

इस मौके पर चंडीगढ़ इकाई महासचिव मोहित शर्मा ने प्रशासन पर भडक़ते हुए कहा कि भारत की संस्कृति में पानी पिलाना पुण्य का काम माना जाता है पर यह फैसला ले कर प्रशासन ने यह सिद्ध कर दिया कि सरकार को सिर्फ पैसो से मतलब है इसके लिए सरकार कुछ भी कर सकती है।

मोहित शर्मा ने कहा कि जिस दिन प्रशासन ने पानी के बिलों मैं इजाफा का तुगलकी फरमान दिया था उसके कुछ दिन के अंदर ही शिवसेना ने निगम के दफ्तर के बहार भी प्रदर्शन किया था पर निगम के कानों पर जु तक नही रेंगी। इसके साथ मोहित शर्मा ने कहा कि अगर निगम यह फैसला वापिस नही लेती तो अब शिवसेना बहुत जल्द निगम का घेराव करने के लिए मजबूर होगी

मोहित ने कहा कि गांव फैदा के लोगो के साथ प्रशासन सौतेला व्यवहार करना बंद करे। सरकार द्वारा दावे तो बहुत किये जाते है कि चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी है पर हकीकत इससे बहुत परे है। फैदा गांव में तो साफ सुथरी गलिया है और ही 24 घण्टे पानी शिवसेना सरकार से अपील करती है कि यहा रह रहे लोगों की तरफ थोड़ा ध्यान दिया जाए। टूटी गलिया और बिना सीवरेज रहने को मजबूर लोगो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजे करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की।

इस मौके पर चंडीगढ़ संगठन मंत्री मनोज शुक्ला, सचिव एम.पी. चौहान, कामगार सेना उप अध्यक्ष निक्कू खान, सहित भारी संख्या में गांव फैदा के लोगों ने भाग लेकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।

No comments:

Post a Comment