Wednesday 23 December 2020

लख दाता लाला वाला पीर दरगाह, दरिया में कव्वाली-ए-शान का आयोजन 24 दिसम्बर को

By 121 News

Chandigarh Dec. 23, 2020:- गाँव दरिया, चण्डीगढ़ में प्रति वर्ष दिसम्बर माह के आखरी वीरवार को लख दाता लाला वाला पीर दरगाह, दरिया में कव्वाली--शान आयोजित की जाती है। इस वर्ष ये आयोजन 24 दिसम्बर को सांय 5.30 बजे किया जा रहा है जिसमें मशहूर बिट्टू कव्वाल ( रामदरबार वाले ) भाग लेंगे प्रस्तुतियां देंगे। इससे पहले शाम पांच बजे चादर शरीफ रस्म आयोजित होगी। अंत में भंडारा भी लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment