By 121 News
Chandigarh Dec.11, 2020:- पियाजिओ इंडिया ने आज उनके जल्द ही लाँच होनेंवाली अप्रिलिया श्रेणी की एसएक्सआर 160 इस प्रिमियम स्कूटर के प्री बुकिंग की शुरूआत करनें की घोषणा की। यह बहुप्रतिक्षित प्रिमियम स्कूटर है। एसएक्सआर 160 का उत्पादन बारामती स्थित उत्पादन केंद्र में शुरू हो चुका है. अब यह स्कूटर आप www.shop.apriliaindia.com इस वेबसाईट के साथ आप के नजदिकी अप्रिलिया डिलरशिप को भेट देकर रू. 5000 में प्री बुक कर सकते है।
बहुप्रतिक्षित प्रिमियम स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 में अप्रिलिया का विश्वस्तरीय डिज़ाईन है। इन में उच्च क्षमता से युक्त 160 सीसी बीएस 6 इंजन, थ्री वॉल्व फ्युएल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन तंत्रज्ञान के कारण अधिक शक्ती और टॉर्क प्राप्त होकर चालक को अनोखा राईडिंग अनुभव प्राप्त होता है। इस मे अनेक विशेषताओं के साथ रैप अराऊंड एलईडी हेडलाईट्स, एलईडी टेल लाईट्स, फुल डिजिटल क्लस्टर, मोबाईल कनेक्टिविटी का पर्याय, लंबी, बड़ी और आरामदायक सिटींग, एडजस्टेबल रिअर सस्पेन्शन, एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और अप्रिलिया का सिग्नेचर ग्राफिक्स का समावेश है। भारतीय परिस्थिती के अनुसार इटली में डिज़ाईन किए गए एसएक्सआर 160 में अनोखी स्टाईल, कार्यक्षमता और आरामदायक चलाने का अनुभव का सुयोग्य मिश्रण किया गया है, इन में आकर्षक अर्गोनॉमिक्स का समावेश किया गया है।
इस समय बोलते हुए पियाजिओ इंडिया के चेअरमन और व्यवस्थापकीय संचालक दिएगो ग्राफ्फी ने कहा कि उत्पादन केंद्र से हमारी प्रिमियम स्कूटर रहीं अप्रिलिया एसएक्सआर 160 का निर्माण होते देख खुशी का अहसास हो रहा है। 2020 साल कई चुनौतीयों से भरा है, पर बहुप्रतिक्षित स्कूटर जल्द से जल्द लानें का हमारा वचन पूर्ण करनें के लिए हम वचनबध्द है। हमें यह घोषणा करतें हुए खुशी हो रही है की एसएक्सआर 160 का बुकिंग हम हमारें प्रतिष्ठित ग्राहकों के लिए ई कॉमर्स मंच और संम्पूर्ण भारत में फैली हमारी डिलरशिप्स के माध्यम से शुरू कर रहे है। हमारा यह विश्वास है की अप्रिलिया एसएक्सआर 160 अगली पिढी के डिज़ाईन और तंत्रज्ञान की विशेषताओं के कारण अप्रिलिया के फैन्स में अनोखी छबी निर्माण करेगी।
अप्रिलिया एसएक्सआर 160 यह आकर्षक ग्लॉसी रेड, मैट ब्ल्यू, ग्लॉसी व्हाईट और मैट ब्लैक इन रंगों में उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment