Wednesday, 25 November 2020

निप्पॉन पेंट ने अपनी पहल ‘खुशियों की दिवाली, निप्पॉन पेंट के संग’ का समापन किया

By 121 News

Chandigarh Nov. 25, 2020:-  निप्पॉन पेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (डेकोरेटिव डिविजन) एशिया पेसिफिक की प्रमुख पेंट निर्माता कंपनी ने आज अपनी पहल 'खुशियों की दीवाली, निप्पॉन पेंट के संग' का समापन किया। इसका उद्देश्य  लुधियाना में एनजीओ मनुक्ता दी सेवा के वंचित बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां फैलाना था। इस पहल के तहत 220 से ज्यादा बच्चों को त्योहार मनाने के लिए दिवाली के उपहार समेत मिठाइयां भी बांटी गईं। साथ ही अनाथ आश्रम को दीयों और लाइटों से सजाया गया अनाथ आश्रम के कुछ हिस्सों में त्योहार से संबंधित संदेश और चित्र भी बनाए गए ताकि सकारात्मकता और खुशियों को फैलाया जा सके।
निप्पॉन पेंट की टीम ने बच्चों के साथ मिलकर दीयों जलाया और व्यक्तिगत तौर पर मनुक्ता दी सेवा एनजीओ के प्रमुख गुरप्रीत सिंह को उपहार सौंपे। उन्होंने अनाथाश्रम के कर्मचारियों और बच्चों के बीच इन उपहारों का वितरण किया। बच्चों को दिए गए उपहारों में मिठाई, दीये, लाइटें और निप्पॉन पेंट के सामान शामिल थे।
इस पहल के बारे में अपनी बात रखते हुए निप्पॉन पेंट इंडिया के प्रेसिडेंट (डेकोरेटिव पेंट) महेश एस. आनंद ने कहा, कि महामारी के कारण यह साल हममें से कई लोगों के लिए काफी कठिन रहा है। खास तौर पर एनजीओ और अनाथ आश्रम के लिए, जो सीमित संसाधनों के बीच सेवाएं देने में भी संघर्ष कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment