Tuesday 24 November 2020

जम्मू कश्मीर टूरिज्म द्वारा गोल्फ क्लब में सत्र आयोजित

By 121 News

Chandigarh Nov. 24, 2020:- चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग की ओर से गोल्फ टूरिज्म सैशन एंड प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रदेश में गोल्फ खेल की संभावानाओं को आमंत्रित सदस्यों के समक्ष पेश किया गया। श्रीनगर स्थित रायल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स की सचिव नुज्हत गुल ने सत्र की अध्यक्षता की जबकि जिसमें कटडा स्थित जम्मू टूरिज्म की सहायक निदेशक अंबिका बाली, गोल्फ क्लब के अध्यक्ष संदीप संधू, स्क्रिनिंग कमेटी के चैयरमने जसप्रीत बाथ सहित अन्य सदस्य गोल्फ प्रेमी शामिल हुये।
इस अवसर पर गुल ने गोल्फ प्रेमियों को श्रीनगर में गोल्फ खेलने का न्यौता देते हुये बताया कि उनके प्रदेश में कई उच्च कोटि और खूबसूरत गोल्फ कोर्सिस हैं जिनमे श्रीनगर के साथ साथ गुलमार्ग और पहलगाम शामिल हैं। उन्होंनें बताया कि जम्मू कश्मीर टूरिज्म डिवलपमेंट कारपोरेशन ने गोल्फर्स के रहने के लिये विशेष पैकेज तैयार किये हैं। उन्होंनें बताया कि इंग्लैंड के बाद विश्व का दूसरा सबसे पुराना गोल्फ कोर्स श्रीनगर में है जिसमें खूबसूरती पूरे विश्व में कायम है। 

No comments:

Post a Comment