Tuesday 24 November 2020

यूनियन हाइब्रिड इक्विडी फंड लांच

यूनियन बैंक आफ इंडिया और जापान की दाई ईची लाईफ होल्डिंग्स द्वारा सह प्रायोजित यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 'यूनियन हाईब्रिड इक्विटी फंड' को लांच करने की घोषणा की है। यह एक ओपन एंडेड हाईब्रिड स्कीम है जो कि मुख्य रुप से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित साधनों में निवेश किया जायेगा। इस योजना के तहत इक्विटी में कम से कम 65 फीसदी और डेब्ट में अधिकतम 35 फीसदी का निवेश किया जायेगा।

कंपनी के सीईओ प्रदीप कुमार ने बताया कि 27 नवंबर से न्यू फंड आफर का शुभारंभ होगा जो कि 11 दिसंबर को बंद होगा। 18 दिसंबर को इसके तहत आवंटन किया जायेगा जो 28 दिसंबर को आगे बिक्री और खरीद के लिये फिर से खुलेगा।

No comments:

Post a Comment