By 121 News
Chandigarh Nov. 29, 2020:- गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव पर्व अवसर के चलते सेक्टर 44 चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में प्रसाद संग औषधीय पौधे भी संगत को प्रदान किए गए। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर व पर्यावरण संरक्षक प्रभुनाथ शाही ने समस्त विश्व की सुख शांति के लिए अरदास की और उपस्थित श्रद्धालुओं को गिलोय के पैकेट और अश्वगंधा के पौधे भी वितरित किए। इस परम अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी ने बहुत ध्यान से गिलोय जैसे अनेक औषधीय पौधों के महत्व के बारे में जानकारी ली। शाही ने नानक देव जी कि जीवनी पर रौशनी डालते हुए कहा कि, गुरु नानक देव जी पूरे विश्व के लिए पूजनीय है। उन्होंने हमेशा स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति अदभुत ज्ञान दिया है, साथ ही उनका यह एक संदेश रहा (इक ओमकार) ,मतलब सबका मालिक एक है। इस कोरोना रूपी महाकाल में उनके द्वारा दिए गए संदेश बहुत ही उपयोगी और कारगर हैं, इसलिए इस पावन पर्व के अवसर पर हमें उनके द्वारा दिए गए ज्ञान व प्राकृतिक संदेशों का पालन करना चाहिए और अपने जीवन में औषधि पौधों के उपयोग कि एहमियत को समझना चाहिए, यह हमारे प्रतिरोधक क्षमता को अधिक से अधिक मजबूत बनाने में सक्षम हैं । इसे हमे प्रभु का प्रसाद समझ ग्रहण करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment