Sunday, 25 October 2020

-"रिदम ऑफ डांस" एकेडमी ने नवरात्रि उत्सव का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh Oct.25 2020:-"रिदम ऑफ डांस" एकेडमी की संचालिका वंदना पाठक ने नवरात्रों के पावन उपलक्ष में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया। जिसमें कोरोना महामारी को लेकर जारी सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए सीमित लोगों को निमंत्रण दिया गया था। नवरात्रि का यह उत्सव बड़े ही श्रद्धा तथा हर्षोल्लास से मनाया गया, और इस पावन उत्सव का बहुत शांति पूर्वक तरीके से समापन हुआ। इस दौरान सारा माहौल भक्तिमय हो रखा था। कार्यक्रम में उपस्थित जनो ने माता की भेंटों व आरती को बड़ी ही श्रद्धाभाव से गुणगान किया। इस दौरान महामाई के जयकारे भी गूंजते रहे।

No comments:

Post a Comment