By 121 News
Chandigarh Oct. 20, 2020:-- निर्माण उपकरण और हैवी मशीनरी के निर्माता सैनी इंडिया ने लाॅकडाऊन हटाये जाने के बाद केवल दो माह के कम समय में 2019 की तुलना में मार्केट शेयर में अपनी लगातार बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने एक्सक्वेटर्स में 14.5 फीसदी, क्रालर क्रेन में 45 फीसदी, ट्रक क्रेन में 70 फीसदी, पाईलिंग रिंग्स में 75 फीसदी और मोटर ग्रेडर्स में 11 फीसदी का मार्केट शेयर दर्ज कर लिया है। कंपनी ने महामारी के दौरान निर्माण उपकरण और उनके स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति, ग्राहकों को एक्सटेंडिड वारंटी, लगभग 1100 से अधिक कर्मचारियों को वेतन समर्थन के साथ साथ डीलरों को प्र्याप्त वित्तीय सहायता का परिचय देते हुये यह उपलब्धि हासिल की है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंडिया एंड साउथ ऐशिया) दीपक गर्ग ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि कंपनी के विवेकपूर्ण समर्थन ने डीलरों और कर्मचारियों को बिना किसी भय के अपने प्रोफेशन के प्रति मजबूती प्रदान कर लाॅकडाऊन से निपटने की मदद मिली है। उन्होंनें बताया कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति का श्रेय लोकलाईजैशन (स्थानीयकरण) और आरएंडडी प्रयासों को भी जाता है।
No comments:
Post a Comment