Wednesday 21 October 2020

समाजसेवी संस्थाओं ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट और द लास्ट बेंचर ने मास्क की आवश्यकता के प्रति लोगों को किया जागरूक

By 121 News

Chandigarh Oct. 21, 2020:- जब तक कोरोना की वैक्सीन नही जाती, तब तक मास्क ही एकमात्र इसकी दवाई है।लोगों को चाहिए कि सरकारी नियमों का पालन करते हुए, जब भी घर से बाहर निकलें, तो मास्क अवश्य पहने। कोरोना एक संक्रमित बीमारी है, इससे बचाव में समाज की बेहतरी है। ये बात ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ/हस्ताक्षर अभियान के दौरान कही। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 20 डी के सहयोग से किये गए इस कार्यक्रम में मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधीर जैन, जनरल सेक्रेटरी विपिन कथूरिया, कैशियर भूखल जैन सहित शशि बाला, दिव्य सिंगला और अन्य भी उपस्थित थे।शपथ/हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत रामपाल क्लिनिक के डॉक्टर वी के रामपाल ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर की। 

                   सेक्टर 20 डी मार्किट में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान इन सब के अलावा आम लोगों ने भी हस्ताक्षर कर प्रण लिया कि वो सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर से बाहर हमेशा मास्क पहन कर ही निकलेंगे 

इस मौके संस्थाओं द्वारा लोगों में मास्क भी बांटे गए।

No comments:

Post a Comment