By 121 News
Chandigarh October 07, 2020:- सिएट स्पेशलिटी (सिएट लिमिटेड की एक डिवीजन) ने अपनी नई फार्म टायर रेंज "वर्धन" को लॉन्च किया है। वर्धन ट्रैक्टर टायर्स की इस नई रेंज में पिछले टायर्स 12.4-28, 13.6-28, 14.9-28 और 16.9-28 साइज में और अगले टायर्स 6.00-16, 6.50-20 और 7.50-16 साइज में उपलब्ध होंगे । विजय गंभीरे, चीफ एग्जीक्यूटिव, सिएट स्पेशलिटी ने कहा कि वर्धन के साथ हमें ये अवसर मिला है की हम अपने ग्राहकों की सेवा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के टायर के साथ करें। वर्धन को खेती और ढुलाई दोनों कार्यों में अच्छे प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि हमारे समझदार ग्राहक वर्धन को एक भरोसेमंद साथी के रूप में पाएंगे, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ।
वर्धन रियर की गहरी गुड्डी से मिलती है मिट्टी पर मज़बूत पकड़ और लम्बी उम्र। इसके अनोखे लग डिफ्लेक्टर पंचर से सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिससे डाउनटाइम कम होता है। इसका मिट्टी रोधक डिज़ाइन मिट्टी को फसने नहीं देता है। इसका चौड़ा ट्रेड बड़ा फुटप्रिंट प्रदान करता है, जिससे टायर को ज्यादा भार उठाने की क्षमता मिलती है ।
वर्धन फ्रंट एक 4 रिब टायर है, जो वज़न को समान रूप से बांटता है। इसके मज़बूत शोल्डर ब्लॉक मिट्टी पर मजबूत पकड़ देते हैं और इसकी गहरी गुड्डी से टायर को लंबी उम्र मिलती है ।
सिएट स्पेशलिटी खेती, खनन, औद्योगिक और निर्माण उपकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए टायर्स प्रदान करती है।
No comments:
Post a Comment