Friday, 16 October 2020

चितकारा यूनिवर्सिटी ने किया 'निवेशक जागरूकता और वित्तीय शिक्षा पर राष्ट्रीय वेबिनार'

चण्डीगढ़(हरजिंदर चौहान)

सभी समानता----- वित्तीय रूप से जागरूक पेशेवरों को तैयार करने और वित्तीय क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों को तलाशने में मदद करने के उद्देश्य के साथचितकारा यूनिवर्सिटी ने  ने हाल ही में निवेशक जागरूकता और वित्तीय शिक्षा पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। 

इस वेबिनार को सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी)एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेडशीर्ष भारतीय वित्तीय नियामकों और संस्थानों के साथ  मिलकर आयोजित किया गया था। विभिन्न राज्यों के 1000 से ज्यादा  प्रतिभागियों ने वेबिनार में भाग लिया।

वेबिनार ने 'पर्सनल फाइनेंसकी छोटी छोटी बातों पर  ध्यान केंद्रित कियाजिसमें  कोविड काल के बाद म्यूचुअल फंड आदि के बारे में जानकारियों को भी शामिल किया गया। जिन जानी मानी हस्तियों ने वेबिनार को संबोधित किया उनमें सेबी की एजीएम लक्ष्मी रामपुरावालाएएफएमआई के सीनियर कंसल्टेंट   सूर्य कांत शर्मा और एनएसडीएल से  नितिन जोशीअमित मिश्राऔर योगेश तिवारी आदि शामिल थे।

लक्ष्मी रामपुरवाला ने वित्तीय नियामकों की भूमिका के बारे में जानकारी दी और  उन्होंने बताया कि कैसे निवेशक केवल निवेश से जुड़े मामलों में सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के साथ काम करके अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं। 

वेबिनार के लिए मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा-सीनियर कंसल्टेंट एएफएमआई ने किसी के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्वविनियमित और व्यवस्थित बचत की आदतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न वित्तीय साधनों पर विस्तृत रूप से चयन करने के लिए और निवेश साधनों को बुद्धिमानी से चुनने के लिए टाइम टेस्टेड  विधि का सुझाव दिया।

नितिन जोशीअमित मिश्राऔर योगेश तिवारी (एनएसडीएल से) ने भी निवेशकों के हितों की रक्षा और धोखाधड़ी से बचने के लिए बचत और निवेश और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अपने विचार साझा किए।

वेबिनार का आयोजन डॉ अशोक चितकारा (चांसलरचितकारा यूनिवर्सिटी) और डॉ मधु चितकारा (प्रो-चांसलरचितकारा यूनिवर्सिटी) के संरक्षण और मार्गदर्शन में किया गया था। चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलरडॉ  मधु चितकारा ने रिसोर्स पर्सन्स और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि चितकारा यूनिवर्सिटी हमेशा ही शीर्ष संस्थानों के साथ मिलकर दुनिया के सामने नवीनतम व उद्योगों के ज्ञान को सामने लाने का काम करती है। चाहे वे कोर्सेस हों जो कि फोर्टिस हेल्थकेयरपारेक्सेलएआरएआई या वर्चुसा जैसे इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चलाए जाते हों यूनिवर्सिटी हमेशा ही इंडस्ट्री के साथ मिलकर चलती हैं ताकि भविष्य के लिए तैयार प्रोफेशनल्स को पैदा किया जा सके।  यह वेबिनार देश के अग्रणी इंस्टीट्यूशंस के साथ काम करने की यूनिवर्सिटी उसी भावना का विस्तार था। उन्होंने प्रतिभागियों के लिए व्यक्तिगत वित्तीय शिक्षा के ज्ञान को बढाने के लिए सेबीएएमएफआई और एनएसडीएल का धन्यवाद दिया। 

No comments:

Post a Comment