Wednesday, 7 October 2020

स्कोडा आटो ने शुरु किया ‘सर्टिफाईड प्री ओन्ड’ प्रोग्राम

By 121 News

Chandigarh October 07, 2020:-  स्कोडा आटो ने 'सर्टिफाईड प्री ओन्ड' प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत 160 से अधिक पैमानों पर अधारित जांच प्रक्रिया के द्वारा चयनित वाहनों की एक्सक्लूसिव रेंज को ग्राहकों के लिये उपलब्ध करवाया जायेगा। इसी के साथ, जरुरत पड़ने पर ब्रांड के असली कल पुर्जो तथा एक्सेसरीज का उपयोग करते हुये वाहनों को पहले की तरह शानदार बनाया जायेगा।

इस प्रोग्राम के तहत खरीदे गये स्कोडा वाहन के साथ निर्माता की ओर से वारंटी भी दी जायेगी जो कि दो साल या डेढ हजार किलोमीटर (जो पहले हो) तक की सीमा में होगी। ग्राहक अपनी पुरानी स्कोडा के साथ साथ अन्य वाहनों की ट्रेडिंग भी कर आकर्षक एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं जिसमें एग्जीक्यिूटिव सेडान, एसयूवी के साथ साथ आरएस भी शामिल है।

स्कोडा आटो के ब्रांड डायरेक्टर जैक हालिस ने बताया कि पिछले कई सालों में भारत में पुरानी कारों की खरीद फरोख्त के कारोबार में व्यापक बढ़ोतरी हुई है जिस बीच स्कोडा आटो के वाहनों की मांग काफी अधिक है। इस प्रोग्राम के माध्यम से कंपनी ने पुराने वाहनों के कारोबार के बेहद आकर्षक बाजार में बढ़ाकर स्कोडा आटो के विकास की कहानी में एक नई शुरुआत की है।

No comments:

Post a Comment