Tuesday, 6 October 2020

बीजेपी शासित वुमन एम्पावरमेंट कमेटी की नई नीति "ना होगी मीटिंग ना होगा महिला उत्थान" महिलाओं के उत्थान के लिए वुमन एम्पावरमेंट कमेटी के पास नहीं है कोई भी एजेंडा

बीजेपी शासित वुमन एम्पावरमेंट कमेटी की नई नीति "ना होगी मीटिंग ना होगा महिला उत्थान"

महिलाओं के उत्थान के लिए वुमन एम्पावरमेंट कमेटी के पास नहीं है कोई भी एजेंडा

By 121 News

Chandigarh Oct. 06, 2020:- बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा देने वाली बीजेपी की महिला मेयर वुमन एम्पोवेर्मेंट की महिला अध्यक्ष महिलाओं के उत्थान में पूरी तरह फ़ेल रही है। यह विचार चंडीगढ़ नगर निगम पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला देवी ने पेश किए।

पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला देवी  ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम की महिला मेयर वुमन एम्पोवेर्मेंट की अध्यक्ष महिला होने के बाद भी पूरे साल तो वुमन एम्पोवेर्मेंट कमेटी की एक भी मीटिंग हई और ना ही उनके द्वारा महिला उत्थान के लिए कोई मुद्दा उठाया गया और साथ ही साथ इस दिशा में ही कोई कदम उठाया गया इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि उनके पास महिलाओं के उत्थान को लेकर कोई एजेंडा है और ना ही उनके प्रति कोई संवेदना।

   शीला देवी ने कहा कि पिछ्ले साल महिला सशक्तिकरण कमेटी का गठन किया गया, तो उसमे महिलाओं को लेकर बहुत सारे बड़े बड़े झूठे सपने दिखाए गए, जिन्हे सुनकर उन्हें भी बहुत खुशी हुई। पर अफसोस यह सभी वादे भी जुमले ही साबित हुए।

     हैरानी की बात है कि कोरोना काल अनलाक होने के बाद कोर्पोरेशन की सदन की बैठक भी बुलाई गई और अन्य कमेटी की मीटिंग भी हुई। लेकिन वुमन एम्पोवेर्मेंट कमेटी की मीटिंग नही हुई और पूरे साल मीटिंग ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे शहर की महिलाओं में निराशा पैदा हो रही है। उन्हे जल्द से जल्द इसकी मीटिंग बुलानी चाहिए और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना चाहिए।

               हाथरस रेप केस इसका बड़ा उदहारण है कि बीजेपी के शासन में आज पूरे देश में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। बल्कि देश में अन्य संवेदबशील मुद्दों पर अपने ब्यान देने वाली भाजपा की शीर्ष महिला मंत्री व् नेताअब हाथरस काण्ड को लेकर कोई ब्यान दे रही है, और ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दे रही है।

No comments:

Post a Comment