Wednesday, 21 October 2020

पंजाब यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने वीसी आफिस के बाहर किया प्रदर्शऩ: स्टूडेंटस की मांगों को लेकर पीयू अथारिटी को सौंपा ज्ञापन

By 121 News

Chandigarh Oct. 21, 2020:- पंजाब यूनिवर्सिटी में वाईस चांसलर आफिस के बाहर एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया और वाईस चांसलर और पीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिखे। धरने पर बैठे इन स्टूडेंट की कई मांगें थी जिसको लेकर उन्होने पीयू अथारिटी को ज्ञापन सौंपा और साथ ही यह भी कहा कि अगर जल्द ही इन स्टूडेंटस से जुड़ी इन मांगों पर गौर नहीं दिया तो वह अपना प्रदर्शऩ और तेज करेंगें।

एनएसयूआई की ओर से कई स्टूडेंटस के फाईनल ईयर के रिजल्ट अभी घोषित नहीं किये गए हैं, जिससे स्टूडेंट का साल बर्बाद हो रहा है। उसमें कईयों के रिजल्ट तो घोषित कर दिए लेकिन कई स्टूडेंट के रिजल्ट अभी भी पेंडिंग हैं। दूसरा स्टूडेंट को जबरदस्ती हास्टल खाली करने को कहा जा रहा है और उन पर एक हजार रूपये जुर्माना भी लगाया जा रहा है इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।  कालेजों की एडमिशन हो रही है लेकिन उन पर स्टूडेंट पर लेट फीस भी चार्ज की जा रही है जो नहीं की जानी चाहिए।

एनएसयूआई ने अपनी इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 

No comments:

Post a Comment