Thursday, 15 October 2020

पटियाला निवासी ने जीरकपुर के नामी बिल्डर पर ठगी और धोखाधड़ी के लगाए आरोप: पैसे वापिस न मिलने पर परिवार सहित आत्महत्या करने की कही बात

By 121 News

Chandigarh Oct. 15, 2020:- पटियाला के पंजेटा निवासी सुखदेव  सिंह ने जीरकपुर स्थित एम एम डी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी से आहत हो परिवार संग आत्महत्या करने की बात कही है। उन्होंने ये बात आज अमित नंदा, पवन शर्मा तथा उनकी कंपनी एम एम इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कही। जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई नाइंसाफी तथा ठगी का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वो पंजाब पुलिस से रिटायर्ड है तथा रिटायरमेंट के बाद खेती बाड़ी कर रहे है। उन्होंने हैरानी जताई कि यह सभी ठग लोग जिन्होंने उनके साथ 74 लाख रुपए की धोखाधड़ी की और उनकी दोस्ती तथा विश्वास का फायदा उठा कर, उनके साथ विश्वासघात किया।

सुखदेव सिंह ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर हुए कहा कि इन्होंने उनके साथ जमीन खरीदने का सौदा किया और उन्हें झांसा देकर उनसे 2008 में धीरे-धीरे कर 74 लाख रुपए लिए। जिसकी पूरी डिटेल उनके पास है। पहले सब ठीक थालेकिन फिर इनका व्यवहार बदलने लगा तथा जिस जमीन के लिए उनसे पैसे लिए थे तो उन्हें उसमे हिस्सेदारी दी ही  जानकारी दी।  उन्होंने जब इनसे अपने पैसे या जमीन में हिस्सेदारी के लिए दबाव बनाना शुरु किया, तो इन्होंने स्पष्ट रुप से मना कर दिया। थक हारकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। इनके खिलाफ एफ.आई.आर 0075/2019 दर्ज हुई है। यहाँ पर इन्होंने अपने रसूख और पुलिस से मिलीभगत के चलते शिकायत को दबवा दिया। जिसके चलते उन्हें अपनी शिकायत के संबंध में कुछ लाभ नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट के जरिए शिकायत दर्ज कराई। किंतु सात महीने बाद तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह लोग कानून को धता बता कर सरेआम घूम रहे हैं, और उनके पैसे देने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहे। यदि इनको पता है की ठगी की तकलीफ क्या होती है तो यह पहले उनके पैसे लौटाते, उसके बाद इस तरह की तमाशे करते।

सुखदेव सिंह ने कहा कि ये  सब लोग बहुत बड़े ठग और धोखेबाज है, ये लोंगो को चिकनी चुपडी बातों से झांसा देकर उन्हें जमीन में हिस्सेदारी देने के बहाने उनसे अच्छी खासी मोटी रकम ठग लेते है। जब काफी समय बीत जाने के बाद कुछ हासिल नही होता और तक़ाज़ा किया जाता है तो ये पुलिस में झूठी शिकायत देकर देनदार को ही ठग और धोखेबाज जाहिर कर देते है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें उनकी 74 लाख की रकम नहीं मिली तो वो अपने परिवार (पत्नी बच्चों) समेत आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने बताया कि उनके माता पिता कैंसर की बीमारी से मौत हो गई। पैसों की कमी के चलते उनका ईलाज नही हो पाया लेकिन इन ठगों के ऊपर कोई असर नही पड़ा। आज वो(सुखदेव सिंह) बहुत तकलीफ़ में हैं। लेकिन इन सब के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही। सुखदेव सिंह पत्रकार वार्ता में भावुक होकर दुखी मन से कहा कि यदि उनके पैसे उन्हें नहीं मिले तो वो मजबूरन परिवार समेत आत्महत्या करने को विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ एम एम डी इंफ्रास्ट्रक्चर के पार्टनर्स की होगी।

वहीँ इस सम्बन्ध में आज अमित नंदा अन्य द्वारा भी एक पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा गया अमित नंदा ने कहा की सुखदेव सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है उनका इस सबसे कुछ लेना देना नहीं है ।यह सब उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है, अलबता अगर सुखदेव सिंह के पास उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के कोई सबूत है, तो वो पेश करें।

No comments:

Post a Comment